सूर्यगढ़ा. राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों में जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. आदर्श थाना सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम एवं सीओ स्वतंत्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद संबंधी दो मामलों की सुनवाई की गयी तथा उक्त मामले का निष्पादन कर दिया गया. यहां आयोजित जनता दरबार में रामपुर गांव के दशरथ सिंह की पत्नी सविता कुमारी बनाम इसी गांव के स्व राम प्रताप शर्मा के पुत्र सुनील कुमार सिंह तथा रामनगर गांव के सियाराम पासवान के पुत्र प्रेम पासवान बनाम इसी गांव के कुलदीप साव के पुत्र रामबदन साव के बाद में दोनों पक्षों की दलील सुनने के उपरांत दोनों मामले का निष्पादन कर दिया गया. इधर, पीरीबाजार थाने में आयोजित जनता दरबार में सात मामले की सुनवाई हुई. जिसमें तीन मामलों का निष्पादन किया गया. इधर, मेदनीचौकी थाना में आयोजित जनता दरबार में मापी संबंधी एक मामले की सुनवाई हुई. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि अगली तिथि में उक्त मामले की पुनः सुनवाई होनी है. वहीं पिपरिया थाने में थानाध्यक्ष शंभू शर्मा एवं सीओ पिपरिया प्रवीण अनुरंजन के द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाह संबंधित तीन मामले की सुनवाई किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी मामले का निष्पादन नहीं हो पाया. अगली तिथि में उक्त मामले की पुनः सुनवाई होगी. तो वहीं चानन थाने में सीओ रवि प्रसाद के द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर दो मामले की सुनवाई की गयी. सीओ ने बताया कि दोनों ही मामले का निष्पादन कर दिया गया. वहीं बन्नू बगीचा थाने में चानन सीओ रवि प्रसाद द्वारा भूमि विवाद संबंधी दो मामले की सुनवाई की गयी. सीओ ने बताया कि यहां एक मामला का निष्पादन हो पाया. एक मामले की सुनवाई अगली तिथि में पुनः होगी. बन्नूबगीचा थाना में सीओ रवि प्रसाद के द्वारा जनता दरबार लगाकर दो मामले की सुनवाई की गयी. सीओ ने बताया कि दोनों ही मामले का निष्पादन कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है