भूमि विवाद के निराकरण के लिए थानों में लगा जनता दरबार

राज्य सरकार के निर्देश पर जिले भर के विभिन्न थानों में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामलों की सुनवाई की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:14 PM

सूर्यगढ़ा. राज्य सरकार के निर्देश पर जिले भर के विभिन्न थानों में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामलों की सुनवाई की गयी. अधिकतर थाने में एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो पाया. आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार द्वारा पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. यहां सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी रामपदारथ सिंह बनाम इसी गांव के वाल्मीकि सिंह के बाद में दोनों पक्षों को निर्देश दिया गया कि अंचल अमीन से अपने-अपने जमीन का सीमांकन कराकर शांतिपूर्वक दखल कब्जा बनाये रखेंगे. इस फैसले के साथ बाद का निष्पादन कर दिया गया. इधर, माणिकपुर थाना में आयोजित जनता दरबार में राजस्व कर्मचारी विवेक कुमार द्वारा एक मामले की सुनवाई की गयी. जिसका निष्पादन नहीं हो पाया. इधर, पिपरिया थाना में प्रभारी अंचल निरीक्षक विपिन कुमार द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर मामले की सुनवाई की गयी. यहां आयुर्वेदिक जनता दरबार में चार नये मामले आये. सीओ प्रवीण अनुरंजन ने बताया कि सभी मामलों की सुनवाई अगली तिथि को होगी. मेदनीचौकी थाना में आयोजित जनता दरबार में एक भी मामले की सुनवाई नहीं हो पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version