शहर में दिखी जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

जिलेभर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम, श्रद्धा, भक्ति, विश्वास एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 8:50 PM

लखीसराय. जिलेभर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम, श्रद्धा, भक्ति, विश्वास एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर में पुरानी बाजार स्थित श्याम मंदिर एवं नया बाजार स्थित भगवान कृष्ण के मंदिर एवं ठाकुरबाड़ी सहित इलाके के दर्जनों मंदिर आदि में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. इसी तरह जिले भर में मंदिरों के साथ ही लोगों ने अपने-अपने घरों में भगवान बाल श्रीकृष्ण जी का जन्मदिन मनाया तथा पूरी रात रतजगा करते हुए श्रीकृष्ण के जीवन पर बने चलचित्रों एवं श्रीकृष्ण लीलाओं का आनंद उठाते रहे. शाम होते ही कान्हा का जन्मदिन मनाने मंदिरों में उमड़े भक्त, रात 12 बजे धूमधाम से मना जन्मोत्सव श्री श्याम मंदिर में सजे कृष्ण, हुआ भव्य श्रृंगार पुरानी बाजार स्थित श्याम मंदिर में भव्य श्रृंगार किया गया. दूध व पंचामृत से भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक किया गया. देर शाम महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. श्याम मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर मंदिर प्रबंधन द्वारा व्यापक व्यवस्था की गयी थी. भगवान के जन्म को लेकर श्रद्धालु रात भर झूमते गाते रहे.’क्यों घबराता बावरे, क्यों रहता है उदास, तेरे साथी मुरली वाला बैठा तेरे पास’, ‘मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने दोनों हाथ, देना है तो दिजिए जन्म, जन्म का साथ’. जन्माष्टमी को लेकर सुबह से ही मंदिरों में गीत एवं भजनों का दौर चलता रहा. श्रद्धालु शाम से देर रात तक मंदिर जाते रहे. कृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिरों को विशेष तौर पर सजाया गया है. रात्रि के समय शुभ मुहूर्त में बाल गोपाल श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया.

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर लाल इंटरनेशनल स्कूल में उत्सवी माहौल

लखीसराय. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार को जिले के श्रीकृष्ण मंदिरों व देवालयों में उत्सवी माहौल देखा गया. जय कन्हैया लाल की, हाथी-घोड़ा पालकी का जयकारा लगा. स्कूलों में बच्चों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित नृत्य-नाटिक की प्रस्तुति की गयी. रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने श्रीकृष्ण लीला पर आधारित मनमोहन प्रस्तुति की. छात्रा आर्यशी ने आज मेरो घर आयो नंदलाल गीत पर भाव नृत्य की बेजोड़ प्रस्तुति दी. लाल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार एवं चेयरपर्सन ममता देवी की देखरेख में छोटे-छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से लेकर मां यशोदा संग पालन झूलने और नटखट बालपन व राधा-कृष्ण की रासलीला को भी प्रदर्शित किया. इसके बाद माखन चोरी से लेकर कारागार और कंस वध तक की लघु नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति देख दर्शकों को मंत्रमुग्ध हो गये. मइया यशोदा, राधा तेरी चुनरी और सांवली सूरत पर मोहन मुस्काये आदि अनेक गीतों पर बच्चों का भाव नृत्य से मथुरा-वृंदावन जैसा माहौल बन गया.

जन्माष्टमी पर की गयी श्री कृष्ण की लीलाओं की प्रस्तुति

लखीसराय. शहर के बाइपास स्थित सनवर्ल्ड पब्लिक स्कूल में सोमवार को जन्माष्टमी पर्व के मौके पर श्रीकृष्ण की लीलाओं का प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संरक्षक सह लखीसराय के पूर्व विधायक फुलेना सिंह, महात्मा गांधी बीएड कॉलेज के निदेशक मृत्युंजय कुमार, स्कूल के निदेशक दीपक कुमार एवं प्रभारी प्राचार्य रंजीत कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिसके उपरांत स्कूल के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. जिसमें श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का मनमोहक चित्रण किया गया. कार्यक्रम में श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर कंस वध तक का दृश्य छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा दिखाया गया. जिसमें वर्ग नवम के प्रिंस कुमार ने कंस का किरदार बखूबी निभाया. वहीं श्रीति कुमारी ने श्रीकृष्ण व राधा का किरदार निभायी. वर्ग दशम की अनुराधा ने यशोदा का किरदार का सजीव चित्रण किया. जिससे उपस्थित लोगों ने काफी सराहा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत स्कूल के बच्चों ने मटका फोड़ कार्यक्रम में शिरकत कर टोली बनाकर मटका फोड़ा. इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चों के साथ-साथ शिक्षण रंजीत सिंह, लालकृष्ण सहित विद्यालय के सभी सहकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम का समापन विद्यालय के निदेशक दीपक कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version