रविवार को केआरके मैदान में जदयू का जिलास्तरीय सम्मेलन

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव मिशन 2025 को साधने के लिए जदयू ने तैयारी शुरू कर दी है. मंच व पंडाल सज धज कर तैयार है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 8:04 PM

लखीसराय. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव मिशन 2025 को साधने के लिए जदयू ने तैयारी शुरू कर दी है. मंच व पंडाल सज-धज कर तैयार है. रविवार एक दिसंबर को स्थानीय केआरके हाई स्कूल मैदान पर सुबह 11 बजे से जदयू का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ किया जायेगा. सम्मेलन में करीब पांच हजार कार्यकर्ताओं का जुटान होगा, सभी मंत्री एवं नेता कार्यकर्ताओं के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगे. इस भोज में केवल जदयू के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. भोज के मीनू में दाल-भात, बैंगन-बरी, आलू-गोभी की सब्जी व दही-चीनी शामिल है. जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल एवं नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान द्वारा आयोजित भोज में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार एवं शीला मंडल, पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री जय सिंह, पूर्व सांसद कहकशां प्रवीण, पूर्व सांसद चंद्रेश्वर सिंह चंद्रवंशी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, विधायक ललित नारायण मंडल एवं जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार शिरकत करेंगे. जदयू द्वारा इसके पहले 2019 एवं दो अप्रैल 2024 में भी ऐसे ही भोज का आयोजन किया गया था. सम्मेलन एवं भोजन स्थल केआरके हाई स्कूल मैदान पर 20 हजार वर्ग मीटर में पंडाल बनाया गया है. शनिवार को जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, नप सभापति अरविंद पासवान, पूर्व जिप सदस्य नवनीत कुमार, किसान प्रकोष्ट के नेता लक्ष्मण सिंह उर्फ फुच्चू सिंह एवं ब्रह्मचारी यादव ने मंच एवं पंडाल का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version