नाला निर्माण कार्य का जेई ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश
सूर्यगढ़ा नगर परिषद के वार्ड संख्या 8 गरीबनगर गांव में नगर परिषद की ओर से बन रहे नाले का निरीक्षण सूर्यगढ़ा नगर परिषद के जेई अभिशेख कुमार ने किया.
मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा नगर परिषद के वार्ड संख्या 8 गरीबनगर गांव में नगर परिषद की ओर से बन रहे नाले का निरीक्षण सूर्यगढ़ा नगर परिषद के जेई अभिशेख कुमार ने किया. गरीबनगर में नाला निर्माण प्राथमिक विद्यालय के पास सामुदायिक भवन से काली स्थान तक लगभग सात सौ फीट बीस लाख से अधिक प्राक्कलन राशि के तहत हो रहा है. नाला निर्माण करीब एप पखवारे पूर्व से शुरू था. सूर्यगढ़ा नगर परिषद के जेई शुक्रवार को उक्त निर्माणाधीन आरसीसी नाला का निरीक्षण करने आये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाला के कार्य को देखा. नाला का दीवार के त्रुटि व दीवार को सूत में बनाने को लेकर निर्माण कर्ता से शिकायत कर सुधार करने की बात कही. वहीं जगह की कमी के कारण नाले के बीच बिजली खंभे के आने से निला जाम की परेशानी को दूर करने के लिए निर्माण कर्ता को कोई उपाय करने का सुझाव दिया. नाले के बीच से बिजली खंभे को हटाने की बात निर्माण कर्ता कर रहे थे. नगर परिषद के जेई ने निर्माण कर्ता से नाला को गुणवत्ता पुर्ण कार्य कर तैयार करने का दिशानिर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है