जीविका समूह कर रहा शौचालय विहीन परिवारों का सर्वेक्षण
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और लोहिया स्वच्छता योजना के तहत अब शत-प्रतिशत व्यक्तिगत शौचालय की उपलब्धता पर बल दिया गया है.
बड़हिया. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और लोहिया स्वच्छता योजना के तहत अब शत-प्रतिशत व्यक्तिगत शौचालय की उपलब्धता पर बल दिया गया है. जिसके लिए शौचालय विहीन परिवारों का सर्वे का जिम्मेदार बिहार सरकार ने जीविका समूह को दिया है. इसकी जानकारी देते हुए जीविका के बीपीएम कमलेश्वरी प्रसाद ने बताया कि जीविका समूहों के सहयोग से शौचालय विहीन परिवारों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत 23 अगस्त से शुरू हो गयी है. सरकार के इस मुहिम का उद्देश्य राज्य के सभी ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाया जाना है. जिसके लिए सभी जीविका समूहों के द्वारा शौचालय विहीन परिवारों को चिन्हित कर लाभुकों की सूची को बीडीओ और राज्य सरकार के पोर्टल पर अपलोड करना है. बीपीएम ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत चलाये गये. प्रथम चरण में प्रदेश अंतर्गत 1.22 करोड़ व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया गया है. बावजूद काफी संख्या में परिवार इस सुविधा लाभ से वंचित हैं. जिसको ध्यान में रखकर अब दूसरे चरण की शुरुआत की गयी है. जिसके लिए निर्धारित किये गये लक्ष्य में भी अब तक 16 लाख के करीब शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है. शत-प्रतिशत व्यक्तिगत शौचालय और संपूर्ण स्वच्छता (ओडीएफ प्लस) की श्रेणी को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार तत्पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है