लखीसराय. शहर के नया बाजार स्थित हाजी मार्केट के राधा ब्यूटी पार्लर में गाना चोरी होने को लेकर रामगढ़ चौक थाना के झीनोरा निवासी बबीता देवी ने एक आवेदन देकर कहा है कि वे ब्यूटीपार्लर में एबरो बनाने पहुंची इस दौरान बिजली नहीं रहने के कारण ब्यूटीशियन ने दूसरे कमरे में आईना देखने के लिए बोली में अपने पर्स को टांगकर दूसरे कमरे में ब्यूटीशियन के संज्ञान में देकर चली गयी. वापस आने पर पर्स खुला देखा. जिसमें से मेरा दो जोड़ा पायल, छह भर का मंगल सूत्र गायब पाया. ब्यूटीशियन से पूछे जाने पर उसने अनभिज्ञता जाहिर की तब मैंने 112 इमरजेंसी पुलिस को बुलाया पुलिस के आने पर भी उसने समान लेने से इनकार दिया. जिसके बाद थाना का आवेदन दे रही हूं. महिला ने कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि आवेदन दिया गया है. जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है