10 लाख रुपये से के गहनों की हुई चोरी
शहर के रिहायशी इलाकों में शुमार टाउन थाना क्षेत्र के कार्यानंद नगर में स्थित एक सुनसान फ्लैट में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.
लखीसराय. शहर के रिहायशी इलाकों में शुमार टाउन थाना क्षेत्र के कार्यानंद नगर में स्थित एक सुनसान फ्लैट में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने मकान के चौथी मंजिल पर बने कमरों को अपना निशाना बनाया, जहां से लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. बताया जा रहा है. शुक्रवार की रात को शहर के रिहायशी इलाका वार्ड नंबर पांच के पूर्वी कार्यानंद नगर ब्लॉक के समीप एक मकान के चार मंजिल पर स्थित सुनसान कमरों को निशाना बनाते हुए कमरों का ताला तोड़ व कमरे में रखे अलमारी को कटर से काटकर लगभग 10 लाख रुपये की गहना चोरी कर चंपत हो गया. गृह स्वामी सह कार्यानंद निवासी शिक्षक परमानंद सिंह के पुत्र राजीव रंजन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि को वह हलसी प्रखंड के बहछा गांव से एक श्राद्ध कार्यक्रम से लौटा और घर के नीचे के कमरे में सो गया. सुबह जब वह मॉर्निंग वॉक से लौटा तो घर के छत पर भीड़ देखा. मकान पर पहुंचने के बाद उनकी पत्नी ने कहा कि उनके चार मंजिला के कमरा का ताला टूटा हुआ है एवं अलमारी का लॉक तोड़कर सभी समान को बिखर दिया गया है. टाउन थाना में दिये गये आवेदन राजीव रंजन ने कहा कि उनके छोटे भाई की पत्नी के 10 लाख का जेवर चुरा लिया गया है. वह इस मुहल्ले में 20 वर्षों से रह रहे हैं, लेकिन इस तरह की घटना अभी तक नहीं घटी है. इस संबंध टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है. –
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है