लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित जिला नियोजन कार्यालय के सभागार में बुधवार को स्नातक योग्यताधारी को निजी प्रतिष्ठान में शिक्षक पद पर जॉब देने को लेकर कैंप का आयोजन किया गया. फ्रीडम एम्पलाई एबिलिटी अकेडमी द्वारा 20 लोगों को जॉब देने का मौका प्रदान किया गया था. इसके लिए 28 अभ्यर्थियों ने इस कैंप में भाग लेकर साक्षात्कार दिया. इसमें कंपनी के अधिकारियों द्वारा 18 लोगों का चयन किया गया है. जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को पूर्व से चयनित राज्य सरकार श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर नियोजन सेवा विस्तार कार्यक्रम के तहत स्वरोजगार को लेकर इच्छुक 17 अभ्यर्थियों के बीच टूलकिट एवं नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले 79 बेरोजगार अभ्यर्थियों के बीच स्टडी किट का वितरण किया जायेगा. जबकि 11 दिसंबर को केआरके मैदान में विशेष नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है