शहीदों के आश्रितों व स्वतंत्रता सेनानियों को किया जाएगा सम्मानित
26 जनवरी की तैयारी को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र ने एसपी अजय कुमार के साथ संयुक्त रूप से जिला स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न दिशा निर्देश दिये.
26 जनवरी की तैयारी को लेकर डीएम व एसपी ने की संयुक्त बैठक
लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित एनआईसी के सभागार में 26 जनवरी की तैयारी को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र ने एसपी अजय कुमार के साथ संयुक्त रूप से जिला स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न दिशा निर्देश दिये. पिछले साल 26 जनवरी को हुए कार्यक्रम के बारे में चर्चा के बाद झंडा तोलन के कार्यक्रम का समय निर्धारित किया गया. इस साल गांधी मैदान में 10 अलग-अलग विभागों द्वारा कुल 14 झांकियां निकाली जायेगी. शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा एवं बाल संरक्षण इकाई, परिवहन विभाग, कौशल विकास केंद्र, उत्पाद विभाग, आईसीडीएस एवं जीविका द्वारा झांकियां का प्रदर्शन किया जायेगा. झांकियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वालों को ट्रॉफी और मोमेंटो से सम्मानित किया जायेगा. जिले के प्रभारी मंत्री एवं सभी पदाधिकारियों द्वारा महादलित बस्तियों में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया जायेगा. शहीदों के आश्रितों तथा स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया जायेगा. शहर में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ- सफाई, रंग रोगन की जायेगी. इन पर स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा. झंडोतोलन के अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र में विशिष्टता हासिल करने वाले लोगों को नागरिक सम्मान से भी सम्मानित किया जायेगा. संध्या में विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन स्थानीय नगर भवन में किया जायेगा. गांधी मैदान में सलामी परेड का पूर्वाभ्यास 17 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जायेगा. पूर्व अभ्यास में विद्यालयों के बैंड पार्टी भी रहेगी.बैठक में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी, एसडीओ चंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, शशांक कुमार, शशि कुमार, सिविल सर्जन बीपी सिन्हा, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, डीआरडीए डायरेक्टर नीरज कुमार, शिक्षा विभाग से डीपीओ संजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, कोषागार पदाधिकारी अखिलेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अमित कुमार, शिक्षक सुशांत कुमार, रामानुज कुमार इत्यादि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है