14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर जेपी सेनानियों ने दिया धरना

समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर संपूर्ण क्रांति मंच के बैनर तले जेपी सेनानी ने अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में धरना दिया गया.

लखीसराय. समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर संपूर्ण क्रांति मंच के बैनर तले जेपी सेनानी ने अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में धरना दिया गया. अखिल भारतीय स्तर पर संपूर्ण क्रांति मंच की ओर से राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सभी जिला में जेपी सेनानियों का धरना दिया गया. 25 जून 1975 को विरोध में शहीद, जेल में बंदी तथा भूमिगत भोगियों ने स्वतंत्रता सेनानी से बढ़कर काम किया था. जिन्हें लोकतंत्र सेनानी घोषित किया जाय, स्वतंत्रता सेनानी अधिनियम 1972 और 80 के अंतर्गत जेपी सेनानी को शामिल कर उन्हें सम्मानित करने हेतु ध्यान आकृष्ट करना, प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 में राज्यसभा में जो आश्वासन दिया था. उसका स्मरण दिलाते हुए राष्ट्रव्यापी जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना आहूत की गयी है. धरना स्थल पर जेपी सेनानी कपिल देव पंडित, जयप्रकाश सिंह, जगदीश पंडित, उमाकांत सिंह, सुखदेव सिंह, विदेशी महतो समेत अन्य जेपी सेनानी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें