जुगाड़ ठेला चालकों ने की बैरियर से मुक्त रखकर परिचालन की मांग
शहर के बाजार समिति ग्राउंड में झरझरिया जुगाड़ ठेला चालक संघ की बैठक अध्यक्ष विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
लखीसराय. शहर के बाजार समिति ग्राउंड में झरझरिया जुगाड़ ठेला चालक संघ की बैठक अध्यक्ष विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में अपनी स्थिति पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि झरझरिया ठेला की तरह एक काम करने वाला जुगाड़ गाड़ी है. जिसकी स्पीड मात्र 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा नहीं है, और इससे माल ढोने में थोड़ा आसानी हो जाता है. शरीर के द्वारा खींचना थोड़ा कम हो जाता है, जिससे कि हम लोग भाड़ा ढोकर दो पैसा उपार्जित करते हैं और अपना परिवार का भरण-पोषण करते हैं लेकिन वर्तमान में जगह-जगह पर जिला प्रशासन द्वारा अवैध वसूली किया जाता है. चालकों ने कहा कि आवेदन के माध्यम से कई बार वरीय पदाधिकारी से भी जाकर के मिले लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है और दूसरा कोई जीविका उपार्जन साधन नहीं है. पारिवारिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि कोई दूसरी गाड़ी खरीद सके, इसलिए पूरा संगठन जिला प्रशासन से मांग करता है कि हम चालक के ऊपर दयापूर्वक विचार करते हुए इसको चलाने में किसी तरह का बाधा उत्पन्न नहीं करें और संगठन पूरे कानूनी रूप से सहयोग करके चलना चाहता है. इधर, झरझरिया चालक से जगह-जगह बैरियर भी लिया जाता है, जो कि गैरकानूनी है, इस पर भी विचार किया जाना चाहिए. झरझरिया को बैरियर से मुक्त रखना चाहिए. इस बैठक में संघ के सचिव मोती साह, महेंद्र प्रसाद वर्मा, अनिल मंडल, विजय कुमार, सुधीर यादव ,रवींद्र यादव, शंभू कुमार, विनोद रजक, विनोद कुमार यादव, प्रमोद कुमार ने इन मामलों का समर्थन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है