15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में जुगाड़ गाड़ी चालक की मौत

सड़क दुर्घटना में जुगाड़ गाड़ी चालक की मौत

पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर के कसबा पंचायत के मसुदन गांव के एक जुगाड़ गाड़ी चालक की मौत इलाज के दौरान शनिवार की सुबह मुंगेर में हो गयी. बताया जा रहा है कि मसुदन निवासी स्व बांके राम का 65 वर्षीय पुत्र प्रकाश राम शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना का शिकार हो कसबा-बसौनी पथ पर लिल्कीचक के पास घायल अवस्था में पाये गये थे. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम प्रकाश राम जुगाड़ गाड़ी से बसौनी से अभयपुर की तरफ आ रहे थे. इसी क्रम में बसौनी गैस गोदाम से करीब 200 मीटर की दूरी पर लिल्कीचक के पास वे घायल अवस्था में पाये गये. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. आनन-फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा ले गये. जहां से प्रकाश राम को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर किया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद उनके शव को शनिवार की सुबह घर लाया गया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे पुलिस ने प्रकाश राम के पुत्र अविनाश कुमार तथा परिजनों से पूछताछ की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया. जहां से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. बता दें कि विगत चार मई को ही प्रकाश राम के पुत्र प्रदीप राम को मणिक राम की हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जिसको लेकर प्रकाश राम काफी चिंतित भी रह रहे थे. वहीं इस घटना से अब क्षेत्र में तरह-तरह के बात की चर्चा होने लगी है. वहीं थानाध्यक्ष अशोक कुमार के द्वारा घटनास्थल का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान घटनास्थल के पास एक गड्ढा होने से लोगों में आशंका है कि यह सड़क दुर्घटना है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के पास ही एयरटेल के ओएफसी कार्य के लिए सड़क के पास ही जहां-तहां गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. गड्ढा करीब पांच से छह फीट की गहराई में है. जिससे कोई बड़ी घटना से नकारा नहीं जा सकता है. वहीं स्थानीय लोगों में चर्चा है कि गड्ढा के पास जुगाड़ गाड़ी जाने से जुगाड़ गाड़ी असंतुलित हो गयी. साथ ही विद्युत पोल के पास जा गिरी. जिसके प्रकाश राम बुरी तरह के घायल हो गये. ग्रामीणों के अनुसार सड़क के किनारे गड्ढा होना बड़ी लापरवाही को दर्शाता है. इस संबंध में पीरीबाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पत्नी कुमकुम देवी, पुत्र अविनाश कुमार, संतोष कुमार के द्वारा आवेदन देकर बताया गया कि सड़क दुर्घटना में प्रकाश राम की मृत्यु हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें