जूनियर खो-खो खिलाड़ियों का स्टेट टीम सिलेक्शन के लिए हुआ ट्रायल

अलीगढ़ में 25 से 29 नवंबर तक आयोजित जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार स्टेट जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग टीम का चयन ट्रायल रविवार को हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 7:28 PM
an image

सूर्यगढ़ा. अलीगढ़ में 25 से 29 नवंबर तक आयोजित जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार स्टेट जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग टीम का चयन ट्रायल रविवार को खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल सूर्यगढ़ा के प्रयोजन में सूर्यगढ़ा के पब्लिक हाई स्कूल के खेल मैदान में हुआ. इस ट्रायल का विधिवत उद्घाटन न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल सूर्यगढ़ा के निदेशक सह वार्ड पार्षद अभिषेक आनंद, सूर्यगढा थाना के एसआई अलका कुमारी, आलोक शर्मा, खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार आदि द्वारा संयुक्त रूप से नारियल तोड़कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. मौके पर वार्ड पार्षद अभिषेक आनंद ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें आगे बढ़ने में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. उन्होंने सूर्यगढ़ा जैसे जगह में इस तरह के आयोजन की मुक्त कंट्रोल सराहना की और कहा कि इस क्षेत्र में खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा. उद्घाटन समारोह में मंच का संचालन मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह कर रहे थे. इस सिलेक्शन ट्रायल में पूरे बिहार के विभिन्न जिलों के लगभग 4 सौ बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. सभी बालक एवं बालिका खिलाड़ियों की खो- खो एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा प्रतिनियुक्त टेकनिकल रेफरी के द्वारा स्किल्स टेस्ट (रनिंग, चेंजिंग) आदि की जांच की गयी. प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये हुए बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का का प्रदर्शन किया. सिलेक्शन ट्रायल में बालक एवं बालिका दोनों कैटेगरी में 15-15 खिलाड़ियों का बिहार टीम के लिए चयन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version