खगौर में खुलेगा कबड्डी स्मॉल सेंटर, बहाल होंगे ट्रेनर

सरकार ने खेलो इंडिया योजना के तहत खगौर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय किऊल खगौर में गैर आवासीय कबड्डी स्मॉल सेंटर खोलने के लिए मंजूरी दे दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:43 PM
an image

लखीसराय. सरकार ने खेलो इंडिया योजना के तहत खगौर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय किऊल खगौर में गैर आवासीय कबड्डी स्मॉल सेंटर खोलने के लिए मंजूरी दे दी है. सरकार ने प्रत्येक सेंटर पर एक बालक एवं बालिका प्रशिक्षक नियुक्त करने का निर्णय लिया है. लखीसराय के वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी ने राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के डायरेक्टर को इसके लिए विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्देश दिया है. विदित हो कि लखीसराय सदर प्रखंड के खगौर पंचायत मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में प्रतिदिन बालक एवं बालिकाओं के लिए वर्षों से गैर आवासीय कबड्डी सेंटर संचालित होता रहा था. केंद्र सरकार ने खेलो इंडिया योजना के तहत किऊल खगौर स्थित जिला कबड्डी प्रशिक्षण सेंटर को गैर आवासीय स्मॉल कबड्डी सेंटर के रूप में सरकारी स्तर पर संचालन की मंजूरी दी है. लखीसराय के जिला खेल पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि प्रशिक्षकों की बहाली के लिए 20 जुलाई को समाहरणालय के गांधी मैदान स्थित जिला खेल भवन में प्रशिक्षकों का चयन ट्रायल रखा गया है. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 19 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. जिला खेल पदाधिकारी ने इसकी सूचना खेलो इंडिया कबड्डी स्मॉल सेंटर लखीसराय के प्रशिक्षक राज कुमार साहनी, जिला कबड्डी संघ के सचिव शंभु कुमार, डीएम रजनीकांत एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के वरीय पदाधिकारियों को दे दी है. खगौर पंचायत की मुखिया नाजिका खातून एवं पूर्व मुखिया मोहम्मद इरफान ने उनके पंचायत मुख्यालय में कबड्डी खेल के लिए सेंटर बनाये जाने पर सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने में उनका पंचायत हमेशा अग्रणी रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version