राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बालक व बालिका कबड्डी टीम का हुआ चयन
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए रविवार को खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर खगौर में बालक एवं बालिका कबड्डी टीम का चयन किया गया.
लखीसराय. राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए रविवार को खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर खगौर में बालक एवं बालिका कबड्डी टीम का चयन किया गया. इससे पहले खगौर पंचायत के मुखिया नाजिका खातून के प्रतिनिधि पति पूर्व मुखिया मो इरफान, प्रशिक्षक नंदकिशोर सिंह, कबड्डी संघ के सचिव शम्भू कुमार एवं वरीय उपाध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर उदघाटन किया. चयनित जूनियर बालक वर्ग के खिलाड़ी अगले माह एक दिसंबर को 50वीं राज्य स्तरीय गोल्डेन जुबली कबड्डी प्रतियोगिता के लिए मुंगेर जिले के जमालपुर रवाना होगी. बालक वर्ग के चयनित खिलाड़ियों में बंटी, धीरज, शशिकांत, सन्नी, अअमरजीत, रवि आनंद, गौरव, नीलेश, राजा, पीयूष, अमृतआनंद, समीर, शिवम, आनंद, प्रेम एवं आर्या शामिल है. इसके कोच राज कुमार सहनी, सहायक उदयकांत एवं विकास होंगे. जबकि जूनियर बालिका वर्ग की चयनित खिलाड़ियों में वैष्णवी, करिश्मा, सानू, झालो, धानी, राजनंदिनी, रुही, वैष्णवी, अमीषा, तान्या, लवली, प्रीति, श्रेया, आंचल, प्रियंका, करिश्मा, राजनंदिनी, आरती, लवली, आर्या स्तुति, कोमल एवं मौसम कुमारी शामिल है. चयनित जूनियर बालिका वर्ग टीम सीतामढ़ी में आयोजित होने वाली 50वीं राज्य स्तरीय गोल्डेन जुबली बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगी. इसके कोच शुभम कुमार एवं सहायक आशिका शांडिल्य होगी. चयन ट्रायल में खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर के प्रशिक्षक राज कुमार सहनी, नंदकिशोर सिंह,अमित कुमार,उदयकांत यादव एवं विकास कुमार होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है