कबड्डी प्रशिक्षण शिविर दूसरे दिन भी रहा जारी
स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में रविवार से प्रारंभ तीन दिवसीय नेशनल स्पोर्ट ट्रेनिंग के दूसरे दिन खिलाड़ियों को खेल के प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया.
लखीसराय. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में रविवार से प्रारंभ तीन दिवसीय नेशनल स्पोर्ट ट्रेनिंग के दूसरे दिन खिलाड़ियों को खेल के प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया. खिलाड़ियों को कबड्डी की रणनीतियों एवं कौशल से प्रशिक्षित किया गया. प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार के अनुसार दूसरे दिन खिलाड़ियों का सर्वप्रथम मोटिवेशनल सेशन चला. जिसमें खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि नेशनल टीम में आप सभी बिहार का संगठित होकर प्रतिनिधित्व करेंगे. जीत के दृढ़संकल्प के साथ सभी खिलाड़ियों को नेशनल खेल में शामिल होना है. जबकि ड्रिल सेशन में बच्चों के बीच स्किल प्रैक्टिस, दौड़, वर्क आउट, कबड्डी स्किल, विदाउट टूल, विथ टूल, मैट प्रैक्टिस कराया गया. इसके बाद अंडर-19 बालक वर्ग के बीच, अंडर-19 गर्ल्स टीम के बीच मैच कराया गया. इसके बाद अंडर 17, 14 और 19 आयु वर्ग मे अलग-अलग बालक-बालिका का अभ्यास सत्र आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है