50 लाख की लागत से होगा कजरा बाजार रोड का निर्माण
स्थानीय कजरा बाजार पश्चिम समपार फाटक से रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण कार्य होना है.
कजरा. स्थानीय कजरा बाजार पश्चिम समपार फाटक से रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण कार्य होना है. यह सड़क निर्माण कार्य 50 लाख की लागत से होना है. जिसे लेकर टेंडर हो गया है साथ ही सड़क निर्माण कार्य भी आरंभ हो गया है. इसे लेकर क्षेत्रवासी में काफी उत्साह देखने को मिला कि एक दशक बाद सड़क निर्माण कार्य होना है. कांग्रेस युवा उपाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि कार्य आरंभ हो गया, यह काफी खुशी की बात है, परंतु कार्यस्थल पर प्राक्कलन बोर्ड नही लगाया गया है, जो अनुचित है. वहीं इस कार्य का संवेदक सकलदेव बिंद द्वारा कार्य लिया गया, जिनके द्वारा बातचीत पर उन्होने बताया कि कार्य प्राक्कलन के जैसा होगा, इसमें कोई कोताही नहीं बरती जायेगी, इस कार्य का देखरेख का जिम्मा कजरा में पूर्व मुखिया नंदन कुमार को दिया गया है. परंतु कार्य में अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद कार्य की जांच को लेकर एलएईओ की जेई प्रताप कुमार द्वारा शनिवार को नापी व जांच किया गया. साथ ही बेहतर कार्य हो इसके लिए जेई कार्य की जांच हमेशा करते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है