दूसरे चरण के लॉकडाउन में सुनसान हुआ कजरा बाजार

दूसरे चरण के लॉकडाउन में सुनसान हुआ कजरा बाजार

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2020 9:50 AM

लखीसराय: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर कजरा बाजार में बंद का असर दिखा. जहां लखीसराय जिलाधिकारी द्वारा 15 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया था, वहीं दूसरी ओर 16 जुलाई से बिहार सरकार ने पूरे बिहार में लॉकडाउन लगा दिया जिसका असर कजरा बाजार में साफ देखने को मिला.

सुबह से ही पुलिस प्रशासन की चौकसी लगातार कजरा बाजार से लेकर आसपास के क्षेत्र अरमा, श्रीघना, बासुदेवपुर, सहमालपुर, मदनपुर के अलावा उरैन में देखने को मिला. जहां एक ओर राशन दुकान सुबह छह बजे खुली परंतु ग्यारह बजे दोपहर में बंद कर लिया गया. इन सबों के अलावा आमजनों की सुविधा के लिए आईसीआईसीआई बैंक सीएसपी (एस वर्ल्ड कजरा) बैंक पूरे दिन खुला रहा जिसमें इक्का-दुक्का लोग नजर आये.

ऐसे ही अगर आमलोगों का सहयोग रहा तो हो रहे कोरोना जैसे बिमारी से बचाव जरूर होगा. वहीं कजरा थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि सुबह से हमलोग अपने दलबल के साथ लगातार गश्ती कर रहे है क्षेत्र पर पूरे नजर बनाये है वैसे किसी ने हमारे उच्चअधिकारियों को कजरा बाजार खुला होने की बात कही, उस वक्त हम गशती कर ही रहे थे बाजार आने पर बाजार बंद पाया कुछ शरारती तत्वों द्वारा यह कार्य किया गया है.

Next Article

Exit mobile version