20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कजरा रेलवे स्टेशन की सड़क हो रही संकरी

क्षेत्र के कजरा रेलवे स्टेशन जाने वाली इकलौता पथ जो अभयपुर-धरहरा होते हुए जमालपुर को जोड़ती है. दिनों दिन संकरी होती जा रही है.

कजरा. क्षेत्र के कजरा रेलवे स्टेशन जाने वाली इकलौता पथ जो अभयपुर-धरहरा होते हुए जमालपुर को जोड़ती है. दिनों दिन संकरी होती जा रही है. कजरा पश्चिम समपार फाटक से कजरा रेलवे स्टेशन तक जाने वाली एक मात्र सड़क बीते 50 वर्षों से जर्जर तो था ही पर अब दिनो दिन संकरा भी होते जा रहा है. विगत रविवार को रेलवे द्वारा पटरी से पत्थर की साफ सफाई का काम किया. जिसका मलवा सीधे कजरा रोड पर फेंक दिया गया. जिस कारण कजरा की सड़क की चौड़ाई पहले 15 फीट की थी वह घटकर 10 फीट की रह गयी है. जिससे लोगों को वनवे की तरह आवागमन करना पड़ रहा है. इस दौरान यदि एक बड़ा वाहन प्रवेश कर जा रहा है तो स्थिति और अधिक दयनीय हो जा रही है. स्थानीय लोगों के रेलवे द्वारा इस मलवा को जल्द हटा लेना था, परंतु एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद मलवा का नहीं हटाया जा सका है. जिस कारण आमजनों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं आवागमन में परेशानी होने व आने जाने और जल्दबाजी को लेकर एक दूसरे से लोग झड़प तक कर ले रहे हैं. मलवा गिरने से पूरे बाजार में गंदगी का अंबार लग गया है.

बूंदाबांदी से कीचड़मय हो रहीं सड़क

हलकी बारिश से इस सड़क पर जलजमाव हो जाता है और पूरा सड़क कीचड़मय हो जा रहा है. इस कारण कजरा बाजार से स्टेशन तक जाने वाले लोगों को कीचड़ से होकर स्टेशन तक आना जाना पड़ता है.

न रेलवे अधिकारी और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि ही दे रहे ध्यान

आमजनों की परेशानी को ना तो रेलवे के अधिकारी समझते है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि. स्थानीय लोगों के अनुसार यह समस्या बीते 30 वर्षों से होता आ रहा है. पर इस पर कोई भी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि आज तक ध्यान नहीं दे रहे.

विकास को लेकर आमजन लगा रहे गुहार

कजरा रेलवे पश्चिम समपार फाटक से कजरा रेलवे स्टेशन तक पीसीसी ढ़लाई का निर्माण करा दिया जाय तो इससे परेशानी समाप्त हो जायेगा. वहीं कजरा बाजार सहित सैकड़ों ग्रामीण रेलवे अधिकारी से कजरा फाटक तक इसे बनाने की गुहार लगा रहे हैं. प्रशासन और जनप्रतिनिधि की उदासिनता का कारण है कि एक अर्से बीत जाने के बाद भी कजरा के सड़कों का विकास नही हो पाया है. दिन प्रतिदिन सड़के संकरी होती जा रही है. जिसे रेलवे भी पूर्णतः दरकिनार कर रही है.

– महेश सिन्हा

दुकानदारों की लापरवाही के कारण सड़के संकरी हो रही है. वहीं सड़क का निर्माण हो जिससे सड़के थोड़ी हो सकेगी और आवागमन आसान होगा. वर्तमान समय में बीते सप्ताह रेलवे द्वारा सड़क पर ही मिट्टी डाल दिया गया. जिससे कजरा में जाम की समस्या बढ़ गयी है.

– सज्जन सिंह, पैक्स अध्यक्ष, श्रीकिशुन

50 साल से कजरा के सड़क पर वही पत्थर वाला ईंट लगा. गड्ढ़ा होने के कारण जलजमाव हो जाता है. जिससे आवागमन में परेशानी हो जाती है. जनप्रतिनिधि व सरकार को ध्यान देकर क्षेत्र का विकास करना चाहिए.

– वीरेंद्र चौधरी

सड़क का निर्माण शीघ्र आवश्यक है. यहां के जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देते सिर्फ वोट के समय आ जाते है वोट मिला पर विकास नहीं. रेलवे द्वारा भी पटरी से गिट्टी की सफाई कर मिट्टी को सड़क पर डाल देने से सड़क संकरी हो गयी है. जिससे जाम की समस्या बनी हुई है.

– सुशांत कुमारB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें