13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सितंबर 2025 तक पूरा हो जायेगा कजरा सोलर पावर प्लांट का कार्य

क्षेत्र कजरा में निर्माणाधीन सोलर पावर प्लांट का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है.

कजरा. क्षेत्र कजरा में निर्माणाधीन सोलर पावर प्लांट का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है. जिसे लेकर मंगलवार को सूबे के ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल व लखीसराय डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ चंदन कुमार के अलावा बीएसपीजीसीएल से तकनीकी निदेशक एके सिंह, चीफ इंजीनियर दिलीप कुमार सिंह सहित कई अन्य आलाधिकारी द्वारा सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान स्थल पर चल रहे कार्य का ब्लूप्रिंट देखा गया, साथ ही स्थल पर हो रहे कार्य मुआयना किया. कार्य की तीव्र तेज गति देखकर ऊर्जा सचिव श्री पाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट पर काफी तेजी से काम हो रहा है यह अच्छी बात है. काम को ऐसे ही प्रगति पर रखें और समय सीमा तक कार्य को पूरा कर दें.

एलएंडटी के द्वारा किया जा रहा कार्य

कजरा सोलर पावर प्लांट का काम एलएंडटी कंपनी के द्वारा किया जा रहा है. इसे लेकर एलएंडटी के प्रोजेक्ट मैनेजर देवाशीष घोष, डिप्टी मैनेजर अनिर्बान गांगुली के अलावा कई सारे इंजीनियर मौजूद थे.

185 मेगावाट का है कजरा का सोलर पावर प्लांट

कजरा सोलर प्लांट में कुल 185 मेगावाट क्षमता के साथ बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम भी उपलब्ध है. जिससे रात में बिजली सप्लाई में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. बैटरी में स्टोरेज क्षमता से बिजली सप्लाई होगी.

सितंबर 2025 से मिलने लगेगी बिजली

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि कजरा सोलर पावर प्लांट का काम 24 घंटा जारी है. रात दिन एक करके अधिकारी से लेकर कर्मी तक के लोग काम पर जुटे हैं, ताकि जल्द ही इसका काम पूरा हो और आमजनों तक आसानी से बिजली पहुंच सके. वहीं अधिकारियों की माने तो सितंबर 2025 तक सोलर प्लांट का कार्य पूरा कर इसे जनता के लिए सौंप दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है.

कजरा सोलर प्लांट में लगना है चार लाख सोलर पैनल

कजरा सोलर पावर प्लांट में वर्तमान समय में कुल चार लाख पैनल लगना है. जिसे लेकर एक लाख से ऊपर पैनल आ चुका है और बाकी बचे सोलर पैनल के दिसंबर तक पहुंच जाने की बात कही जा रही है. इसका कार्य काफी तेजी से चल रहा है. मौके पर प्रदेश के ऊर्जा सचिव ने बताया कि इस सोलर पावर प्लांट जिसमें बैटरी स्टोरेज के साथ उर्जा का सप्लाई किया जायेगा. यह कुल 185 मेगावाट एसी व 224 मेगावाट डीसी की क्षमता वाला सोलर प्लांट होगा. इस सोलर पावर प्लांट को 2025 के सितंबर माह तक पूरा किया जाना है. निरीक्षण में देखा गया कि कार्य काफी प्रगति पर है. उम्मीद है समय सीमा से पहले प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जायेगा. कुल चार लाख सोलर पैनल लगना है. इसका दूसरा फेज 80 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट होगा. इसकी तैयारी चल रही है शीघ्र ही उस पर भी काम स्टार्ट होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें