16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजरंगबली प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

वर्ष 2013 में मां दुर्गेश्वरी दुर्गा मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा करायी गयी थी.

मां दुर्गेश्वरी मंदिर में धूमधाम शुरू हुआ दो दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा व 12वां वार्षिकोत्सव समारोह

मां दुर्गेश्वरी मंदिर से धूमधाम से निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा

मंदिर परिसर में शुरू हुआ दो दिवसीय बजरंगबली जी का प्राण- प्रतिष्ठा समारोह

लखीसराय. शहर के नया बाजार वार्ड नंबर 26 स्थित गोपाल भंडार गली स्थित श्रीश्री 108 दुर्गेश्वरी दुर्गा मंदिर में गुरुवार को बजरंगबली प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. वहीं 14 फरवरी को मां दुर्गेश्वरी दुर्गा मंदिर का 12वां वार्षिकोत्सव समारोह व प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा. प्राण-प्रतिष्ठा पूजा के पंडित मोहन पांडेय, हर्ष पांडेय यजमान चंदन साव व उनकी धर्मपत्नी द्वारा दो दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू किया गया. सुबह में कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गयी. इस दौरान महाभंडारा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजावट एवं रंगाई-पुताई के साथ मंदिर को रंगीन बल्ब से सजाया गया है. मंदिर कमेटी के गणेश कुमार, प्रमोद कुमार, चंदन कुमार, पप्पू कुमार, रघुवीर कुमार, रमेश मंडल, रंजीत कुमार, रंजीत उर्फ कारू, चंदन उर्फ मतलू सहित अन्य कार्यकर्ता पूरी तत्परता के साथ वार्षिक अनुष्ठान कार्यक्रम में सक्रिय दिखे. विदित हो कि इस दुर्गा मंदिर से स्थानीय लोगों की काफी आस्था जुड़ी हुई है. यहां शारदीय और बासंतिक नवरात्र में धूमधाम से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है. वर्ष 2013 में मां दुर्गेश्वरी दुर्गा मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा करायी गयी थी. उसी समय से मंदिर में हर साल वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से आयोजित की जाती है. कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर पंडाल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. ——————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें