श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ से पूर्व निकली कलश शोभायात्रा

प्रखंड के भनपुरा पंचायत अंतर्गत पिपरा गांव में शुक्रवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 7:17 PM

हलसी. प्रखंड के भनपुरा पंचायत अंतर्गत पिपरा गांव में शुक्रवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ हुआ. कथा प्रारंभ से पूर्व महिलाओं के द्वारा शुक्रवार को गर्मी के मौसम में कलश शोभायात्रा निकाली गयी. चिलचिलाती धूप होने के बावजूद भी डीजे, बैंड-बाजे व अंग्रेजी बाजा के धुन के बीच सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के बीच कुमारी कन्या सुहागिन कन्या ने कलश शोभायात्रा में भाग लिया. वहीं श्रद्धालु अपने हाथों में बजरंगबली का ध्वज लिए जय श्री राम के धुन पर झूमते नजर आये. कलश शोभा यात्रा पिपरा से चलकर तीन किलोमीटर दूर तरहारी शिव मंदिर यज्ञ शाला के समीप पहुंच कर कुमारी कन्याओं ने अपने-अपने कलश में जल भरी तथा मतासी से आये आचार्य राम विनय पांडे, जजमान गोपाल सिंह, पत्नी चुनचुन देवी, कार्यक्रम के आयोजक मुकेश कुमार उर्फ प्रियांशु एवं कुमारी कन्याओं के बीच मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ एवं आरती कर पुन नंगे पांव चलकर पिपरा पहुंची. जहां श्रीमद्भागवत कथा का ग्रामीण द्वारा आयोजन किया जा रहा है. भीषण गर्मी को देखते हुए कलश शोभा यात्रा के दौरान कमिटी सदस्य द्वारा तरहारी से पुनः गांव पिपरा आने के क्रम में सड़कों पर पानी का बौछार किया गया तथा कुमारी कन्याओं को नींबू पानी, शरबत इत्यादि दिया गया. मौके पर उपस्थिति कार्यक्रम के मुकेश कुमार प्रियांशु ने कहा कि उनके गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत का आयोजन किया गया है. मौके पर पूर्व मुखिया रमेश प्रसाद सिंह, अजीत कुमार, सुजीत कुमार उर्फ बीडीओ, समाजसेवी शंभू सिंह, गोबिंद सिंह, टुनारी सिंह, मुन्ना सिंह, बिपिन सिंह, राजू कुमार, अमन स्मार्ट छोटू कुमार टीपू सिंह, रिशु, आयुष कुमार एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version