14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़हिया बड़का फील्ड से अशोक धाम तक निकली कलश शोभायात्रा

बड़का फील्ड बड़हिया से लेकर श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम लखीसराय तक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

बड़हिया. गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रविवार को अति विराट शिवशक्ति कलश शोभायात्रा समिति लखीसराय के तत्वावधान में बड़का फील्ड बड़हिया से लेकर श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम लखीसराय तक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें अशोक ढोल, बाजे, हाथी, घोड़े तथा नाचते गाते हुए लोग चल रहे थे. इस शोभायात्रा में लखीसराय, पटना सहित कई जिलों से आये हजारों कन्याओं ने माथे पर कलश रख यात्रा में भाग लिया. विराट कलश शोभायात्रा रविवार की सुबह नौ बजे बड़का फील्ड में भगवान शिव की आरती और जयकारे के साथ शुरू की गयी. जो मां बाला त्रिपुरसुंदरी जगदंबा मंदिर, बड़हिया बाजार, श्रीकृष्ण चौक, सिनेमा हॉल, इंदुपुर, गंगासराय, जैतपुर, प्रतापपुर, पहाड़पुर तथा दरियापुर होते हुए अशोकधाम मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ. शोभायात्रा में शामिल हाथों में लाल, पीला, हरा और रंग बिरंगे झंडे लिए एवं चुनरी ओढ़े तथा माथे पर कलश लिए हजारों कन्याओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. कन्याओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्धालु ‘बोलबम का नारा है, बाबा एक सहारा है’, ‘ओम नमः शिवाय, हर हर महादेव’ के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा में चल रहे थे. इंदुपुर, चूहरचक, गंगासराय, जैतपुर, प्रतापपुर सहित कई स्थानों पर शोभयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया. बड़हिया प्रखंड के खुटहा डीह, चेतन टोला, लक्ष्मीपुर, डुमरी, दरियापुर, टालक्षेत्र के सदायबीघा, निजाय, जखौर, वीरूपुर, गिरधरपुर, फदरपुर, पाली, कोठवा, महारामचक, नथनपुर, मोकामा प्रखंड के पचमहला, जलालपुर, डुमरा, शेरपुर, बादपुर, मंराची तथा लखीसराय के विभिन्न आदि स्थानों से आये शिवभक्तों एवं कन्या ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी. कलश में लाये गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया. शोभयात्रा में नगर सभापति डेजी कुमारी, प्रतिनिधि सुजीत कुमार, सुमन कुमार, अमित शंकर, अर्जुन कुमार सहित बड़हिया एवं आसपास के सभी गांवों के हजारों पुरुष, महिला एवं कन्याओं व गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें