20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाली गयी कलश शोभायात्रा

गर परिषद क्षेत्र के शिव दुर्गा महावीर मंदिर पूजा समिति एवं सलेमपुर पूर्वी पंचायत के भवानीपुर गांव में आयोजित दुर्गा पूजा समिति द्वारा गुरुवार को नवरात्र के पहले दिन भव्य कलश जल भरण शोभायात्रा निकाली गयी.

फोटो संख्या 06- सिर पर कलश लिये शोभायात्रा में शामिल कन्याएं

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के शिव दुर्गा महावीर मंदिर पूजा समिति एवं सलेमपुर पूर्वी पंचायत के भवानीपुर गांव में आयोजित दुर्गा पूजा समिति द्वारा गुरुवार को नवरात्र के पहले दिन भव्य कलश जल भरण शोभायात्रा निकाली गयी. शिव दुर्गा महावीर मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर से निकाली गयी शोभायात्रा में 108 महिलाएं सिर पर कलश लेकर आयोजन में शामिल हुई. इधर, भवानीपुर गांव इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय परिसर में ग्रामीणों के सहयोग से पहली बार मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा शुरू की गयी है. यहां आयोजन स्थल से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसका विधिवत उद्घाटन लोजपा (रामविलास) पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह ने फीता काटकर एवं झंडी दिखाकर किया. कलश शोभा यात्रा में 251 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं. कलश शोभायात्रा गांव भ्रमण के पश्चात बाबा छठ घाट पहुंचा. जहां वैदिक मंत्र चरण के बीच पूरे धार्मिक अनुष्ठान के साथ कलश में जलभर गया. माता के जयकारे से इलाका गुंजायमान होता रहा.

गूंजने लगे दुर्गा सप्तशती के श्लोक

सूर्यगढ़ा. क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों एवं घरों में गुरुवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना का कार्य हुआ. क्षेत्र में नवरात्रि की पहली पूजा को लेकर दुर्गा सप्तशती का पाठ हुआ. ‘या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता: नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:’, माता के जयकारे, घंटा शंख की ध्वनि से इलाका गुंजायमान होता रहा. सूर्यगढ़ा बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल उर्फ दीपू भैया की देखरेख में गया से आये आचार्य धर्मेंद्र पांडेय तथा उनके सहयोगी रुद्र प्रकाश पांडेय सहित अन्य द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच कलश स्थापना का कार्य संपन्न कराया गया. शिव दुर्गा महावीर मंदिर एवं श्री श्री 108 मनोकामना छोटी दुर्गा मंदिर में भी कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की स्तुति प्रारंभ हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें