15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाविष्णु यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

श्रीश्री 1008 पंच कुंडीय महा विष्णु यज्ञ आयोजन को लेकर सोमवार को यज्ञ स्थल से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के अवगिल-रामपुर पंचायत अंतर्गत हुसैना गांव में 28 मई से पांच जून तक चलने वाले श्रीश्री 1008 पंच कुंडीय महा विष्णु यज्ञ आयोजन को लेकर सोमवार को यज्ञ स्थल से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. बनारस से आये आचार्य सत्यम कृष्ण जी महाराज एवं चित्रकूट से आये आचार्य विष्णु दत्त जी महाराज की देखरेख में आयोजित इस यज्ञ में 1008 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर कलश जल भरन शोभायात्रा में शामिल हुई. हाथी घोड़े एवं गाजे बाजे के साथ निकाली गयी. यह जल भरन शोभायात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर एनएच 80 होकर अवगिल गांव पहुंचा. यहां से हुसैना गांव होते किऊल नदी के हुसैना पुल घाट में वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच पूरे धार्मिक विधि विधान से कलश में जल भरने का कार्य किया गया. आचार्य सत्यम कृष्ण जी महाराज एवं आचार्य विष्णु दत्त जी महाराज द्वारा पूजन कार्य संपन्न कराया गया. यजमान के रूप में पारस महतो, गुलटेन महतो ,भैरव महतो, प्रेमचंद कुमार, प्रफुल्ल कुमार, संजय कुमार एवं गुलशन कुमार आदि सात लोग शामिल हुए. यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार, सचिव संजय कुमार एवं कोषाध्यक्ष रवीश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि दीक्षा सरकार एवं विष्णु दत्त जी महाराज द्वारा कथा वाचन किया जायेगा. यज्ञ को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें