नौ दिवसीय सतचंडी महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

प्रखंड के मोहद्दीनगर में श्रीश्री 108 श्री विराट सतचंडी महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 30, 2025 8:23 PM

हलसी. प्रखंड के मोहद्दीनगर में श्रीश्री 108 श्री विराट सतचंडी महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में कन्याएं सिर पर कलश रखकर यात्रा में शामिल हुई. शोभायात्रा के पूर्व फीता काटकर शुभारंभ किया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित मोहद्दीनगर में 30 मार्च से सात अप्रैल तक आयोजित होने वाले नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री विराट शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ किया गया. शोभायात्रा के पहले लखीसराय जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, जमुई जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, रालोमो के जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी, प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, मुखिया रीना देवी, उप मुखिया रूबी कुमारी, प्रशांत कौशल, पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार कुशवाहा व संजय कुमार विभूति द्वारा फीता काटकर किया गया. वहीं शोभायात्रा में 1051 कन्याओं ने भाग लिया. शोभायात्रा मोहद्दीनगर यज्ञ स्थल से निकलकर पूरे नगर भ्रमण करते हुए हलसी स्थित मां मनोकामना सिद्ध मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर प्रांगण स्थित ग्रामीण तालाब में विद्वान ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक कराया गया. मंदिर परिसर में मौजूद पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश की पूजा-अर्चना की गयी. वहीं यज्ञ को संपन्न कराने को लेकर अयोध्या धाम से आये हुए आचार्य ओमप्रकाश पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, हरे कृष्ण शास्त्री, विनोद पांडेय, सत्यप्रकाश पांडेय, उत्कर्ष पांडेय, मयंक मिश्रा, सूरज पांडेय द्वारा यज्ञ को संपन्न कराया जायेगा. जबकि यजमान के रूप में विजय दास एवं उनके अर्धांगिनी शारदा देवी द्वारा की गयी. जलाभिषेक के बाद पूरे नगर भ्रमण करते हुए पुन: यज्ञ स्थल परिसर पहुंचा, जहां कलश को स्थापित किया गया. इस दौरान हाथ में भगवा ध्वज लिए बच्चे व युवा जय श्रीराम के जयघोष के साथ डीजे के धुन पर नाचते गाते नजर आये. वहीं कलश यात्रा में उपस्थित यज्ञ संचालक एवं कथावाचक सीताराम दास, यज्ञ अध्यक्ष मसूदन महतो, यज्ञ सचिव पंचायत समिति प्रतिनिधि पवन कुमार, यज्ञ कोषाध्यक्ष उप मुखिया बबलू कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन संध्या में वृंदावन धाम से आये हुए कथा वाचिका रीना भारती के द्वारा भक्त प्रेमियों को कथा सुनाया जायेगा एवं प्रत्येक दिन विशाल भंडारा का व्यवस्था की जायेगी. वहीं दोपहर एक से तीन बजे तक रामलीला जबकि तीन बजे से पांच बजे तक हवन पूजन आरती तथा पांच बजे से नौ बजे तक प्रवचन एवं नौ बजे से रासलीला भक्त प्रेमियों को दिखाया जायेगा. इस दौरान महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा में भाग ले रही कन्याओं द्वारा कई भक्ति नारों के साथ गांव के ग्रामीणों को भक्ति रस धारा में डुबो दिया व धर्म एवं सद्कर्म के मार्ग पर चलने का लोगों को संदेश दिया. यज्ञ को लेकर लाल पताका के साथ कलश यात्रा का विहंगम दृश्य देखा गया. मौके पर उपस्थित समाजसेवी शिव शंकर महतो ने बताया कि यज्ञ को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर पुलिस की भी तैनाती की गयी. यज्ञ में 501 प्रतिमा बनाये गये एवं बच्चों के लिए मीना बाजार, तारामाची, मौत का कुआं, ब्रेक डांस आदि का व्यवस्था की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है