नवाह आयोजन को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा
नवाह आयोजन को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा
सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव में सोमवार को श्रीश्री 108 श्री राम ज्योति मामा जी का तृतीय स्थापना वार्षिकोत्सव समारोह एवं श्रीश्री 108 श्री शिवदेव ब्राह्मणी की प्रथम प्राणप्रतिष्ठा समारोह पर नवा के आयोजन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस शोभायात्रा में 551 युवतियां सिर पर कलश धारण कर आयोजन में शामिल हुईं. शोभयात्रा ग्रामीण तालाब से शुरू होकर मामाजी स्थान मंदिर तक आकर संपन्न हुआ. शोभायात्रा में पुरोहित चंदन पांडेय, उनके सहयोगी भोपाल पांडेय, संजय पांडेय, शंभु पांडेय के अलावा यजमान गोपाली सिंह एवं उनकी पत्नी आशा देवी, सोनू कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है