रूद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा
रूद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा
चानन. बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रखंड की जानकीडीह पंचायत अंतर्गत राधानगर बेलदारिया गांव में अयोध्या के तपस्वी आचार्य श्री चेतन दास जी महाराज के सानिध्य में पांच दिवसीय श्री प्रतिष्ठा तक रूद्र महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा का उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि उचित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से भगवा ध्वज दिखाकर कलश यात्रियों को रवाना किया गया. इस कलश शोभा यात्रा मे 251 कन्याओं ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा पूरा राधानगर बेलदारिया गांव घूमते हुए धनबह से बन्नूबगीचा मुख्य सड़क होते हुए पहुंची. जहां आचार्य दुर्गा शंकर जी के द्वारा पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक किया. वहीं जलाभिषेक के बाद कलश यात्रा महायज्ञ स्थल में स्थापित करने के साथ ही महायज्ञ की शुरुआत हो गयी. वहीं यज्ञ वेदी पर ब्रती के रूप मे इंद्रदेव बिंद तथा उनकी पत्नी रूबी देवी बैठी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है