शिवधुन यज्ञ को लेकर निकाली कलश शोभायात्रा

पाली पंचायत के परमेश्वर स्थान मंदिर में हो रहा तीन दिवसीय यज्ञ

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 10:08 PM

बड़हिया. प्रखंड क्षेत्र के पाली पंचायत स्थित परमेश्वरी स्थान मंदिर आयोजित तीन दिवसीय अखंड शिवधुन यज्ञ को लेकर शुक्रवार बड़हिया कॉलेज गंगा घाट से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. यज्ञ में बनारस से आये आचार्य लवकुश शास्त्री की देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यजमान बाल्मीकि महतो व उनकी पत्नी डेजी देवी तथा रामभजन महतो व उनकी पत्नी महाजनी देवी ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद बड़हिया कॉलेज गंगा घाट से जल भरकर 251 कन्याएं सिर पर कलश धारण कर बड़हिया बाजार, लोहिया चौक होते, गढ़टोला होते यज्ञ स्थल पर पहुंची. कलश शोभयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का कई जगहों पर ग्रामीणों ने स्वागत किया. कलशयात्रा के साथ राम सीता, लक्ष्मण व हनुमान की झांकी व गाजे बाजे भी चल रहे थे. कलश शोभायात्रा में गांव के अलावा आसपास के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. इस दौरान मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों से पूरा पाली गांव भक्तिमय रहा. कलश शोभायात्रा में शामिल महिला व पुरुष श्रद्धालु देवी-देवताओं का जयघोष कर रहे थे. मौके पर अमरेश कुमार अनीश, विजय महतो, योगेश्वर महतो, संत कुमार, बनारसी महतो, सालो महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version