48 घंटे की रामधुनी यज्ञ को ले निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

प्रखंड क्षेत्र के पाली पंचायत अंतर्गत फदरपुर गांव स्थित महारानी स्थान में समीप 48 घंटे का अखंड रामधुनी आयोजन को लेकर मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 6:04 PM

बड़हिया. प्रखंड क्षेत्र के पाली पंचायत अंतर्गत फदरपुर गांव स्थित महारानी स्थान में समीप 48 घंटे का अखंड रामधुनी आयोजन को लेकर मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश शोभायात्रा बड़हिया कॉलेज गंगा घाट से पंडित सुर्यनारायण ठाकुर के नेतृत्व में कलश में जल भरकर निकाली गयी, जो बड़हिया बाजार, लोहिया चौक,बाइपास, गोलभट्टा, गढ़ टोला मार्ग का भ्रमण करते हुए फदरपुर रामधुनी यज्ञ स्थल पहुंचे. जहां विधि-विधान के साथ कलश पूजन किया गया. 48 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ का शुभारंभ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया. बताते चलें कि सौ से ज्यादा कन्याएं एवं महिलाएं सिर पर कलश लेकर पैदल चल कर बड़हिया से फदरपुर पहुंचीं. सभी महिला श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर कतारबद्ध होकर जय श्रीराम के उद्घोष के साथ आगे बढ़ रहे थे. महिला श्रद्धालुओं के साथ पुरुष श्रद्धालु भी लगातार जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारे लगाते रहे, जिससे पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा. साथ ही डीजे पर बज रहे भजन पर ताली व जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा में लोग झूमते नजर आये. श्रद्धालुओं की सेवा में जगह-जगह खड़े रहे लोग कलश शोभायात्रा निकाले जाने के बाद रास्ते में जगह-जगह लोगों की टोली शरबत, पानी लेकर कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सेवा में खड़े रही. शोभायात्रा में दर्जनों वाहन और बाइक सवार भी शामिल थे. इस दौरान भक्तिमय गीतों से हर तरफ भक्ति का माहौल देखा गया. रामधुनी यज्ञ के आयोजकों ने बताया कि मंगलवार दोपहर से 48 घंटे का रामधुनी यज्ञ की शुरुआत की गयी जो गुरुवार तक चलेगी. स्थानीय लोगों में पूजन व यज्ञ को ले काफी उत्साह है. मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ज्ञान गौरव कुमार, ग्रामीण रामनंदन महतो, मनोज कुमार, दशरथ महतो, मदन महतो, नीतीश महतो, जितेंद्र महतो, शियाशरण महतो आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version