17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

बड़हिया. प्रखंड के एजनीघाट पंचायत के तुरकैजनी गांव में आयोजित नौ दिवसीय 108 श्रीराम महायज्ञ को लेकर 501 कन्याकुमारी द्वारा रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा यज्ञाधीश सीताराम दास जी महाराज के देख रेख में आचार्य ओमप्रकाश पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नौ यजमान सुरेश पासवान, सूरज साव, चंद्रदीप कुमार, कमल किशोर पंडित, शंकर महतो, चंदन साव आदि अपनी धर्मपत्नी के साथ पूजा-अर्चना कर सभी कन्याओं को कलश सौंपा. जिसके बाद धूमधाम से हाथी, घोड़ा, गाजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर पूरे टाल क्षेत्र के बीरूपुर, निजामपुर, गिरधरपुर, टाल शरमा, रूस्तमपुर, सायरविघा स्थित हरुहर नदी से जल भर कर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा. जहां मंडप पूजन के बाद बेदी पूजन व द्वार पूजन किया गया. इसके बाद कलश को नौ दिनों के लिए रखा गया. नौ दिनों तक वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कर किया जायेगा. 29 अप्रैल से विधिवत पूजा-अर्चना शुरुआत हो जायेगी. तेज धूप और गर्मी के चलते रास्ते में कलश शोभयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का कई जगहों पर पानी शरबत आदि की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गयी थी. कलश शोभायात्रा में गांव के अलावा आसपास के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु माथे पर जय श्रीराम, हर हर महादेव की पट्टियां लगाये हुए थे. कलश यात्रा में बैंड पार्टी के अलावा भक्ति गीतों पर श्रद्धालु भक्ति के सागर में गोता लगा रहे थे. इस दौरान पूरे यात्रा क्रम मे हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारों से श्रद्धालुओं ने वातावरण को गुंजायमान रहा. यज्ञ स्थल में नौ दिनों तक कथा पंडाल में वृंदावन से आये प्रवचनकर्ता दीप्ति श्री के द्वारा राम कथा आयोजित किया जायेगा. साथ ही वृंदावन धाम से आये कलाकारों के द्वारा रास लीला व रामलीला कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगा. यज्ञ को लेकर यज्ञ स्थल के समीप मेला का भी आयोजन किया गया. जिसमें झूला, ब्रेकडांस सहित अन्य झूला लगाया गया है. कलश शोभा यात्रा में यज्ञ समिति के अध्यक्ष दशरथ साव, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान, दीपक मेहता, उमाशंकर महतो, सचिव कामदेव पासवान, दशरथ साव, मनोहर महतो, कुंदन साव, उमाकांत महतो, अनिकेत साव सहित कई ग्रामीण महिला पुरुष शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें