मां भगवती मंदिर में 161 फीट ऊंची शिखर पर होगी कलश स्थापना

क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर स्थित मां भगवती मंदिर अब गगन चूमने को तैयार है. 161 फीट ऊंचा निर्माणाधीन मंदिर के शिखर निर्माण के बाद अब शिखर पर कलश की स्थापना की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 7:42 PM

पीरीबाजार. क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर स्थित मां भगवती मंदिर अब गगन चूमने को तैयार है. 161 फीट ऊंचा निर्माणाधीन मंदिर के शिखर निर्माण के बाद अब शिखर पर कलश की स्थापना की जायेगी. जिसको लेकर आगामी 11 नवंबर से पांच दिवसीय मां भगवती मंदिर शिखर कलश पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया है. विशेष रूप से प्रसिद्ध लोक गायिका व भोजपुरी स्टार अनुपमा यादव 13 नवंबर को अभयपुर आयेंगी. इस कार्यक्रम में कई दिग्गज कलाकारों का मेला लगने वाला है. इसको लेकर मंदिर कमेटी की ओर से व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गयी है. मां भगवती सेवा संस्थान के तत्वावधान में निर्माणाधीन 161 फीट ऊंचा श्रीश्री 108 मां भगवती मंदिर के निर्माण के तहत शिखर निर्माण में ईंट लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. अब शास्त्रीय विधि-विधान से शिखर कलश स्थापित की जानी है. इसको लेकर मां भगवती शिखर कलश पूजन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मां भगवती सेवा संस्थान के वरीय सदस्य रामरतन सिंह ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ आगामी 11 नवंबर को होगा एवं समापन 15 नवंबर को होगा. इसमें बनारस के विद्वान ब्राह्मण आचार्य द्वारा यज्ञ, पूजन एवं हवन किया जायेगा.

कलश शोभायात्रा से महोत्सव का होगा आगाज

आगामी 11 नवंबर को भगवती पूजन व यज्ञ आरंभ होने के साथ ही भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसमें दर्जनों डीजे, बैंड बाजे, रथ, घोड़े एवं सैकड़ों बाइक व चार पहिया वाहन शामिल किया जायेगा. झांकी का मुख्य आकर्षण सीमा शाहा एंड ग्रुप कोलकाता रहेगी. जिसके द्वारा अनुपम झांकी व नृत्य पेश किया जायेगा. 12 नवंबर से 14 नवंबर तक साधना चैनल की प्रसिद्ध कथावाचिका देवी सत्यार्चा जी महाराज कथा कहेंगी. पांचों दिन संध्या में भक्ति संगीतमय कार्यक्रम के साथ झांकी व नृत्य पेश किया जायेगा. बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड व बंगाल के कलाकारों का जमघट होगा. इसमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की प्रसिद्ध लोक गायिका अनुपमा यादव का कार्यक्रम भी तय है. अन्य कलाकारों की तिथि का भी निर्धारण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version