रामलला के वार्षिकोत्सव को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
कलश यात्रा को लेकर पूरा कजरा क्षेत्र भक्ति माहौल में डूबा था.
महाप्रसाद खिचड़ी वितरण कर किया समापन
कजरा. स्थानीय बाजार स्थित दुर्गास्थान के प्रांगण में आदर्श दुर्गा पूजा समिति न्यास बोर्ड कजरा द्वारा श्री रामलला का वार्षिकोत्सव के अवसर पर 101 कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. पारंपरिक परिधानों में कन्याएं सजी सिर पर कलश के साथ श्री राम कलश शोभायात्रा निकाली. जो कजरा दुर्गा मंदिर से कजरा बाजार का भ्रमण करते हुए खैरा-महसोनी, नरोत्तमपुर, माधोपुर से वापस दुर्गा स्थान के प्रांगण पहुंची. इस कलश यात्रा को लेकर पूरा कजरा क्षेत्र भक्ति माहौल में डूबा था. वहीं कजरा दुर्गा स्थान के प्रांगण में मुख्य आचार्य रामाकांत पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर कलश में जल भरा गया. इसके बाद सिर पर कलश लेकर जय बजरंगबली, जय श्रीराम के जयकारे के साथ शोभा यात्रा शुरू किया गया. कार्यक्रम के यजमान सुबोध राम एवं उनकी पत्नी है. कलश शोभा यात्रा के समापन पर महाप्रसाद खिचड़ी वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया. कलश शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता नीरज गुप्ता, विजय कुमार बंटी, रविकाश चौधरी, संजय मोटू, विक्की कुमार, राहुल, अंकित के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.———————————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है