काली पहाड़ी लखीसराय ने घोसीकुंडी को पराजित कर खिताब पर जमाया कब्जा
प्रखंड के युवा क्रिकेट क्लब घोसीकुंडी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला गया.
चानन. प्रखंड के युवा क्रिकेट क्लब घोसीकुंडी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें घोसीकुंडी चानन और काली पहाड़ी लखीसराय के टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया. खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खुटुकपार पंचायत के मुखिया मीना देवी ने फीता काटकर किया. काली पहाड़ी लखीसराय ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 100 रन बनाये. जवाब में घोसीकुंडी चानन की टीम 13 ओवर में केवल 65 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गयी. कैप्टन बलराम शर्मा व कोच प्रमोद कुमार के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों ने भरपूर प्रयास किया. जिसके कारण काली पहाड़ी लखीसराय की टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली. काली पहाड़ी लखीसराय की ओर से विनय कुमार ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाये. काली पहाड़ी लखीसराय टीम की जीत पर हजारों दर्शकों ने भरपूर मनोरंजन किया. युवा क्रिकेट क्लब घोसीकुंडी चानन के आयोजनकर्ता की ओर से विजेता काली पहाड़ी लखीसराय की टीम को एक ट्रॉफी और जीत की राशि 1500 रुपये तथा सभी खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया व उपविजेता टीम घोसीकुंडी चानन को भी एक ट्रॉफी और जीत की राशि 700 रुपये प्रदान की गयी. वहीं फाइनल मैच में काली पहाड़ी लखीसराय के अंकित कुमार को पांच विकेट के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच व घोसीकुंडी चानन टीम के नीतीश कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है