श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा
प्रखंड अंतर्गत पंचायत बल्लोपुर गांव में शुक्रवार से शुरू हो रहे नौ दिवसीय श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजन को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.
हलसी. प्रखंड अंतर्गत पंचायत बल्लोपुर गांव में शुक्रवार से शुरू हो रहे नौ दिवसीय श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजन को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें हाथी, घोड़े, रथ, डीजे, बैंड बाजे के साथ-साथ चल रहे थे. बताया जा रहा है कि कलश शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे. कलश उठाने को लेकर बल्लोपुर गांव के अलावे दर्जनों अन्य गांव के कन्या एवं सुहागिन महिलाएं पहुंची हुई थी. जिसमें 31 सौ से अधिक कन्याएं एवं सुहागिन कन्याओं ने कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुईं. पड़ोसी जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड मुख्यालय स्थित गांव कुमार मे स्थित भव्य मंदिर मां नेतुला मंदिर परिसर के समीप तालाब से कलश में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ब्राह्मण अजय पांडेय, यजमान पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार डब्लू, पत्नी मंजू देवी, यजमान रवींद्र यादव, अशोक यादव, रंजीत यादव, सुरेश यादव, उमेश यादव, प्रकाश दास, सकलदेव यादव द्वारा पूजा पाठ एवं आरती किया गया. जिसके बाद कलश में जल भरकर आठ किलोमीटर पैदल यात्रा करते होते हुए पुनः यज्ञ स्थल के लिए प्रस्थान किया. कलश शोभा यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने हाथों में बजरंगबली का ध्वज लिए जय श्री राम का नारे लगाते हुए चल रहे थे. वहीं डीजे बैंड बाजे के साथ भक्ति गाने पर भी लोग झूमते नजर आये. जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति में हो गया. कलश शोभायात्रा के दौरान जगह जगह पर श्रद्धालुओं के लिए शरबत व पानी की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर उपस्थित रथ पर विराजमान आचार्य श्री जयदेव जी महाराज ने कहा कि हमने प्रखंड में पहली बार हलसी के क्षेत्र में कलश शोभायात्रा इतनी भीड़ देखी है, जो हमारे अनुसार प्रखंड का ऐतिहासिक कलश शोभायात्रा निकाली गयी है. उन्होंने कहा कि नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में आज 24 मई से लेकर अंतिम दिन एक जून तक चलेगा. उन्होंने बताया कि 25 जून दिन शनिवार से कथा वाचिका वृंदावन से चलकर किशोरी गौरी प्रिया जी आ रही है. जो अपने प्रवचन के माध्यम से श्रद्धालुओं को ज्ञान बांटने की तथा प्रभु को याद दिलाने का प्रयास करेगी. उन्होंने बताया कि यज्ञ को लेकर कुल देवी देवताओं का 108 से अधिक भिन्न-भिन्न प्रकार के देवी देवताओं एवं राक्षस गण का मूर्ति बनाया गया है. मौके पर उपस्थित बल्लोपुर पंचायत के मुखिया राजाराम शर्मा ने बताया कि उनके गांव में पहली बार इतने भव्य तरीके से नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. मौके पर वर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार बबलू ने बताया कि कन्याओं के लिए कलश शोभायात्रा में भाग लेने के लिए उन लोगों ने कुल 1500 कलश मंगाये थे, लेकिन उसके बाद भी दोबारा कलश मंगाया गया, जिसमें टोटल 2500 कलश मंगाया. वहीं प्रखंड में पहली बार 3100 से अधिक कन्याएं एवं सुहागिन कन्या कलश शोभायात्रा में भाग लिया. मौके पर जदयू प्रखंड के राजीव रंजन ऊर्फ मुन्नी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजय कुमार ऊर्फ मनोहर सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है