जिले में फिर बढ़ी कनकनी, पूरे दिन बादलों से ढका रहा आसमान
जिले में फिर से कनकनी बढ़ गयी है. बुधवार की सुबह से ही पूरे दिन आसमान बादल एवं कुहासा से ढका रहा. लोगों को पूरे दिन सूर्यदेव की दर्शन नहीं हो पाया.
लखीसराय. जिले में फिर से कनकनी बढ़ गयी है. बुधवार की सुबह से ही पूरे दिन आसमान बादल एवं कुहासा से ढका रहा. लोगों को पूरे दिन सूर्यदेव की दर्शन नहीं हो पाया. लोग ठंड के कारण अपने घर में ही दुबके रहे बाहर निकलने वाले लोग गर्म कपड़े से अपने शरीर को ढक कर ही बाहर निकले. वहीं चौक चौराहे पर लोग अपनी जुगाड़ से अलाव की व्यवस्था कर आग तपते आ रहे थे. ठंड के कारण बाजार में भी लोगों की भीड़ काफी कम देखा गया. मंगलवार की रात्रि को घनघोर कुहासा के साथ हवा चलने के कारण पूरे रात कनकनी छाया रहा. कनकनी के कारण अधिकांश लोग अपने घरों से लेट से ही बाहर निकलना मुनासिब समझ रहे थे. समाहरणालय एवं अन्य कार्यालय में अधिकारी एवं कर्मी रूम हीटर लगाकर काम करते हुए दिखाई दे रहे थे. हालांकि अन्य दिनों की उपेक्षा बुधवार को हवा की रफ्तार काफी कम होने के कारण लोगों को अधिक परेशानी नहीं सहनी पड़ी. पिछले कुछ दिनों से तेज रफ्तार के कारण बाइक सवारी को अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. बुधवार को अचानक ठंड बढ़ जाने के कारण लोगों को फिर से पिछले दिनों की ठंड याद दिला रही थी.
कोहरे में चादर लिपटा रहा मौसम, ठंड से कंपकंपाने लगे लोग
मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को सुबह से ही मौसम कोहरे में लिपटा रहा. बर्फीली हवाओं के साथ फुहारें बरसती रही. सर्द हवा के झोंके से लोग दिन भर कंपकंपाने रहे. आसमान कुहासे से धूंधला बना रहा. सूर्य के दर्शन नहीं के बराबर हुआ, हलांकि ठंड पड़ने से गेहूं सिंचाई का कार्य में किसानों को कठिनाई झेलना पड़ा. बताया गया कि गेहूं के फसल के लिए ठंड पड़ना भी जरूरी है. ठंड पड़ने से ही गेहूं के फसल में ग्रोथ व कल्ले फूटेंगे. जिससे उपज दर में वृद्धि हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है