Lakhisarai news : कनकनी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते दिखे लोग

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 8:20 PM

लखीसराय/ सूर्यगढ़ा. पहली जनवरी को सूर्य देवता अधिकांश समय तक बादलों की ओट में छिपे रहे. महज कुछ समय के लिए सूर्य देवता ने अपने दर्शन दिये. कनकनी बढ़ने के कारण लोग परेशान नजर आये. जगह-जगह लोग अलाव सेक कर ठंड से बचाव करते दिखे. पहली जनवरी पर कार्यस्थल पर भी कम लोग ही दिखाई दे रहे थे. सदर अस्पताल में पहुंचे लोग भी अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचाव करने की कोशिश करते दिख रहे थे. वहीं दोपहर बाद कुछ समय के लिए सूर्य देवता का दर्शन होने पर लोगों ने थोड़ी राहत ली, लेकिन शाम होते होते पछुआ हवा के तेज होने से ठंड ने पुन: अपना असर दिखाना प्रारंभ कर दिया. वहीं बुधवार को जिले में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री तक पहुंच गया जबकि अधिकतम 21 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार की तुलना में बुधवार को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट आयी जबकि अधिकतम तापमान एक डिग्री गिरा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version