फॉर्मेट पर रजिस्ट्री का कातिब संघ ने किया विरोध

विभाग द्वारा जारी फॉर्मेट पत्र के आधार पर जमीन के निबंधन कार्य संपादन का जिले भर के कातिब एवं स्टांप वेंडर द्वारा विरोध जताया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 6:40 PM

काला बिल्ला लगा कार्य कर जताया विरोध, रजिस्ट्रार को दिया मांग पत्र

लखीसराय. विभाग द्वारा जारी फॉर्मेट पत्र के आधार पर जमीन के निबंधन कार्य संपादन का जिले भर के कातिब एवं स्टांप वेंडर द्वारा विरोध जताया गया है. लखीसराय, सूर्यगढ़ा, हलसी निबंधन कार्यालय में कार्यरत कातिब एवं स्टांप वेंडर शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे थे. तो संघ के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला अवर निबंधन पदाधिकारी उमाशंकर मिश्रा को मांग पत्र सौंपा गया. जमीन निबंधन में सरकार के द्वारा कार्य संपादन में सरलता लाने को लेकर फॉर्मेट पर कार्य संपादित कराने की तैयारी की जा रही है. जिससे यह लोग लिखा पढ़ी का कार्य बंद होने की आशंका से रोजी-रोटी छीन जाने की बात कर रहे हैं. कातिब संघ के अध्यक्ष यदुनंदन यादव ने इस संबंध में बताया कि सरकार आने वाले समय में जमीन निबंधन में स्टांप के बदले फॉर्मेट पर जमीन निबंधन कराने की प्रक्रिया लागू करने जा रही है. जिससे स्टांप वेंडर और कातिब भुखमरी के कगार पर आ जायेंगे. इसके लिए गया में राज्य स्तर के संघ द्वारा बैठक कर तीन जनवरी को काला बिल्ला लगाकर विरोध जताने का निर्णय लिया गया था. सरकार अगर इस नियम को लागू करता है तो इसके लिए आमरण अनशन और भूख हड़ताल तक संघ करने को तैयार है. इसके अलावा लाइसेंस रद्द करने के मामले की तरह ही हाईकोर्ट जाने की भी तैयारी किया जायेगा. मांग पत्र सौंपने गये प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष के अलावा कातिब नरेश कुमार सिन्हा, गोपाल कुमार, पंकज कुमार, रामाशीष यादव, रामाशीष सिन्हा, कुमार नंदन, अरुण कुमार सिन्हा, बच्चू सिन्हा, शिवनंदन यादव, सुबोध कुमार सिंह, भोपाल यादव, मनोज सिंह, अनंत यादव अविनाश कुमार सिन्हा, विनोद कुमार सिंह, धनंजय कुमार, शंभू कुमार सिन्हा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version