30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइलेरिया रोधी दवा न खाने का दर्द बयां कर रही कौशल्या

फाइलेरिया बोझिल है, यह शरीर को अपंग बनाती है, यह बीमारी न हमें जीने देती है और न ही मरने...यह बातें सूर्यगढ़ा प्रखंड के बरियारपुर गांव की रहने वाली कौशल्या देवी कहते हुए थोड़ी मायूस हो जाती हैं.

लखीसराय. फाइलेरिया बोझिल है, यह शरीर को अपंग बनाती है, यह बीमारी न हमें जीने देती है और न ही मरने…यह बातें सूर्यगढ़ा प्रखंड के बरियारपुर गांव की रहने वाली कौशल्या देवी कहते हुए थोड़ी मायूस हो जाती हैं. अपनी कहानी बताते हुए कौशल्या कहती हैं, जो गलती मैंने की वह आप में से कोई मत करना. सर्वजन अभियान के दौरान हर वर्ष आशा दीदी मेरे दरवाजे आती थी, पर मैं उन्हें लौटा देती. कहती कि मुझे कोई बीमारी नहीं है. जब मुझे फाइलेरिया ने धीरे-धीरे गिरफ्त में लिया, तब पता चला यह फाइलेरिया बीमारी की नहीं उस बीमारी से बचने की दवा थी.

कौशल्या आगे कहती हैं कि पिछले चार साल से इस बीमारी ने मुझे अपंग बना दिया है, घर के काम करने में भी दिक्कत होती है. समाज के बीच बैठने में झिझक अलग. मेरे ही शरीर का एक अंग मेरे लिए बोझ बन गया है.

एमडीए के दौरान फैलायेंगी जागरूकता

वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी गौतम प्रसाद कहते हैं कि कौशल्या से मिलने के बाद उन्हें सर्वजन दवा अभियान और उसके महत्व के बारे में बताया गया. उन्होंने विभाग से वादा किया है कि अब वह एमडीए के दौरान अपने गांव के लोगों के अलावा जिनसे भी मिलेंगी फाइलेरिया रोधी दवा खाने की अपील जरूर करेंगी. कौशल्या को फाइलेरिया है. एमएमडीपी किट भी उन्हें प्रदान कर उसके इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि उनके रोग को और बढ़ने से रोका जा सके.

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवा खाना है बहुत जरूरी

फाइलेरिया क्या है ?

फाइलेरिया फ्युलेक्स एवं मैनसोनाइडिस प्रजाति मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है.

किसी भी उम्र का व्यक्ति फाइलेरिया से संक्रमित हो सकता है.

फाइलेरिया के लक्षण हाथ और पैर (हांथी पांव) व हाइड्रोसील (अण्डकोष में सूजन) में सूजन है.

किसी भी व्यक्ति को संक्रमण के पश्चात बीमारी होने में पांच से 15 वर्ष लग सकता है.

फाइलेरिया से बचाव के उपाय

– सोने के समय मच्छरदानी का निश्चित रूप से प्रयोग करें.

– घर के आसपास गंदा पानी जमा नहीं होने दें.

– एल्बेंडाजोल व डीईसी दवा का निश्चित रूप से सेवन करें.

– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें