बड़हिया के कौशिक ने स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जीत गोल्ड मेडल

गिरधरपुर पंचायत के सदायबिघा के बेटे कौशिक कुमार सिंह ने एक बार फिर बड़हिया प्रखंड के साथ-साथ लखीसराय जिले का नाम रोशन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 6:24 PM

बड़हिया. प्रखंड के गिरधरपुर पंचायत के सदायबिघा के बेटे कौशिक कुमार सिंह ने एक बार फिर बड़हिया प्रखंड के साथ-साथ लखीसराय जिले का नाम रोशन किया. कौशिक ने बिहार के सीवान जिले में 19 से 23 जुलाई तक आयोजित पांच दिवसीय 34वां बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रायफल व पिस्टल से निशानेबाजी कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है. कौशिक कुमार सिंह प्रखंड के सदायबिघा निवासी रंजीत कुमार सिंह एवं सुजाता सिंह का पुत्र है. कौशिक के इस सफलता के बाद बड़हिया प्रखंड एवं नगर क्षेत्र बड़हिया सहित लखीसराय जिले में खुशी का माहौल है. बता दें कि सिवान में 34वां बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में कौशिक अपनी प्रतिभा के बदौलत गोल्ड मेडल से सम्मानित हुए हैं. उन्हें निशानेबाजी में बेहतरीन निशान ओपन साइट में सम्मानित किया गया. उन्होंने प्रथम प्रयास में ही यह सफलता पायी है. इस सफलता पर कौशिक कुमार को बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव त्रिपुरारी सिंह द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कौशिक ने बताया कि लखीसराय में शूटिंग रेंज की व्यवस्था नहीं रहने के कारण बेगूसराय, मुंगेर एवं भागलपुर जाकर अपनी तैयारी करता था. उसने बताया कि अगर प्रशासनिक स्तर पर शूटिंग रेंज की व्यवस्था हो तो जिले के कई प्रतिभावान युवक अपनी प्रतिभा के बल पर पदक हासिल कर सकते हैं. कौशिक के सफलता पर पंचायत की मुखिया अर्चना देवी, सरपंच नूतन देवी, मनीष कुमार, मनोज कुमार, गोपाल कुमार, मुकेश कुमार सिंह, मंटू सिंह आदि कई लोगों ने खुशी जाहिर कर शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version