रिपब्लिक-डे कैंप 2025 (आरसीडी-2025) में करेंगी प्रतिनिधित्व
लखीसराय. जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत सहूर गांव निवासी सह पूर्व बैंक प्रबंधक सीताराम सिंह व शर्मिष्ठा सिंह की नतिनी सह जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कौशिकी कृष्णन टू एमपी नेवल यूनिट जबलपुर की जूनियर नेवल विंग की सर्वश्रेष्ठ कैडेट के रूप में चयनित हुई. वह अब रिपब्लिक डे कैंप 2025 (आरसीडी 2025) में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय का गर्व से दिल्ली में प्रतिनिधित्व करेंगी. कौशिकी सुषमा कुमारी कृष्णन और रवींद्र कृष्णन की पुत्री हैं. यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार, जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्कि जबलपुर एवं मध्यप्रदेश के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण है. पूर्व में शाला के दो कैडेट्स अदिती पांडे एवं नीरव विकास ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में आरसीडी 2024 में भाग लिया था, अब कौशिकी के रूप में मुख्य सर्वश्रेष्ठ कैडेट का चयन विद्यालय के लिए गौरव का विषय है. इस अवसर पर टू एमपी नेवल से कमांडिंग ऑफिसर पी. आयुषी एवं विद्यालय प्रबंधक अखिलेश मेबन, प्राचार्य रश्मि मिश्रा, उप प्राचार्य नीनू मेबन, मेजर तनय मेबन, अनुराग श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित की. वहीं लखीसराय में भी सीताराम सिंह को उनकी नतिनी की इस उपलब्धि को लेकर बधाई मिल रही है. लायंस क्लब के अध्यक्ष संजीव स्नेही, पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, डॉ कुमार अमित सहित अन्य ने भी कौशिकी को बधाई के साथ शुभकामनाएं दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है