16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केसीसी ने वाईसीसी को 94 रनों से किया पराजित

केसीसी ने वाईसीसी को 94 रनों से किया पराजित

लखीसराय. शहर के बीचोंबीच स्थित केआरके मैदान में मंगलवार को रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत सातवां लीग मैच लखीसराय के ही दो टीम केसीसी व वाईसीसी के बीच खेला गया. जिसका शुभारंभ डॉ कुमार अमित द्वारा किया गया. मैच से पूर्व हुए टॉस में जीतकर केसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 250 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जिसमें रॉकी के 33 बॉल पर 66, हिमांशु के 28 बॉल पर 48 तथा नीतीश का 12 बॉल पर धुंआधार 44 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. वहीं जवाब में खेलते हुए वाईसीसी की टीम 250 रनों के विशाल स्कोर के आगे महज 156 रनों पर 17 ओवर में ही ऑल आउट हो गयी. वाईसीसी की ओर से सूरज ने 20 बॉल में 47, गुड्डू ने 22 बॉल में 30 तथा अमरजीत ने 13 बॉल में 23 रनों का उल्लेखनीय योगदान दिया. मैच के समाप्ति पर केसीसी की ओर से पांच विकेट लेने वाले प्रेम मिश्रा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. इस दौरान अंपायर की भूमिका में पीटी अमन व जाहिद अख्तर थे. जबकि स्कोरर के रूप में गोलू, कमेंटेटर के रूप में राजकुमार प्रिंस, माइकल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें