होली के दौरान शरारती तत्वों पर रखें कड़ी नजर

पूर्ण शराबबंदी का हो पालन, डीजे पर रहे रोक

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 13, 2025 6:53 PM
an image

प्रतिनिधि, लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र एवं एसपी अजय कुमार संयुक्त रूप से आदेश पारित करते हुए कहा कि होली त्योहार रंग-गुलाल का त्योहार है, लेकिन कुछ लोगों के द्वारा कीचड़, मिट्टी एवं पेंट दे दिया जाता है. इसके साथ कपड़े फाड़ दिये जाते हैं. ऐसी स्थिति में तनाव उत्पन्न हो जाता है. होली के दौरान शराब के नशे में डीजे पर अश्लील गाना बजाया जाता है. कहीं-कहीं महिलाओं पर फब्तियां भी कसी जाती है. ऐसे मामलों में पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. होली के दौरान पुलिस छोटी-छोटी घटना को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करें. एक क्विक रिस्पांस टीम का गठन कर उसे रिजर्व में रखें. असामाजिक तत्व पर निषेधात्मक कार्रवाई के साथ बंधपत्र धराएं. किसी भी प्रकार के अफवाह का खंडन तेजी से करना है. सोशल मीडिया पर निगरानी रखें. इसके अलावे भी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version