आवास योजना में ठगी पर रखे नजर: डीडीसी

उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार ने आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही ठगी की आशंका व्यक्त करते हुए सभी प्रखंड के बीडीओ को नजर रखकर इस पर अंकुश लगाये जाने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 10:04 PM

लखीसराय. उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार ने आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही ठगी की आशंका व्यक्त करते हुए सभी प्रखंड के बीडीओ को नजर रखकर इस पर अंकुश लगाये जाने का निर्देश दिया है. आम सूचना के नाम से जारी अपने पत्र में इन्होंने कहा है कि प्रायः ऐसा सूचना प्राप्त हो रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना अंतर्गत बिचौलियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में आवास लाभ दिलाने के नाम पर,सूची में नाम जोड़ने के लिए आमजनों से दस्तावेज लेते हुए राशि ठगी का कार्य किया जा रहा है तथा कार्यालय में भी आवास लाभ लेने के लिए वृहत पैमाने पर आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे है. जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का पूर्व से स्थायी सूची बना हुआ है तथा उसी सूची से लाभुकों का प्राथमिकता के आधार पर चयन होना है. विभाग स्तर से नये सूची में नाम जोड़ने से संबंधित किसी भी प्रकार का दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं है. ऐसे में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायतों में आम जनों में जागरूकता के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराये ताकि आवास लाभ देने के नाम पर आमजनों से राशि की ठगी को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version