नये साल में अपने भवन में शिफ्ट होगा केंद्रीय विद्यालय: डीएम
केंद्रीय विद्यालय संगठन के 62वें स्थापना दिवस पर शनिवार को स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
धूमधाम से मनाया गया केंद्रीय विद्यालय का स्थापना दिवस
लखीसराय. केंद्रीय विद्यालय संगठन के 62वें स्थापना दिवस पर शनिवार को स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएम मिथिलेश मिश्र एवं उनकी धर्मपत्नी प्रतिभा मिश्र, मुख्य अतिथि तथा एडीएम सुधांशु शेखर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए. सबसे पहले अतिथियों के आगमन पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मिहिर कुमार एवं शिक्षकों ने मुख्य गेट पर बुके देकर उनका स्वागत किया. मौके पर डीएम ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय से पढ़ने वाले बच्चे अपने संस्कार को बरकरार रखते हुए अपने परिवार के आदर्श एवं उनके बताये गये रास्ते पर अडिग रह पाते हैं. इस विद्यालय से पढ़कर निकलने वाले छात्र-छात्राएं अच्छे पद पर विराजमान होते है एवं समाज और देश के लिए मिसाल कायम करते है. यहां के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से बच्चों को अच्छी सिख मिलती है और वे उन्नति की राह पर चलते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय में छह साल तक वे भी सेवा दे चुके हैं. जिसके बाद ही वे आईएएस बने हैं. उन्होंने कहा कि नये साल 2025 में लखीसराय का केंद्रीय विद्यालय अपना नया भवन में शिफ्ट कर जाएगा। तेजी से निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि देश भर में केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई की गुणवत्ता अद्वितीय है. उपस्थित बच्चों को एडीएम सुधांशु शेखर ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय के बच्चे समाज और देश की सेवा में अपने अच्छे योगदान देंगे, ऐसी उनकी शुभकामना बच्चों के साथ है. प्रभारी प्रिंसिपल ने भी स्कूल के 62वें स्थापना दिवस को लेकर विद्यालय के बारे में उपस्थित बच्चों को विस्तृत रूप से जानकारी दी. वहीं केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार, रागिनी कुमारी, नीलिमा कुमारी, विवेक मिश्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा गणेश वंदना, स्वागत गान, राष्ट्रगान के साथ साथ राष्ट्रीय गीत भी प्रस्तुति की गयी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में पियानो पर रवीश कुमार एंड टीम के द्वारा पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. ढोलक की ताल, हारमोनियम की मधुर संगीत से लोग मंत्रमुग्ध हो गये. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही समाप्त किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है