ग्राम सभा की बैठक में खगौर पंचायत ने तैयार किया श्रम बजट
सदर प्रखंड के खगौर ग्राम पंचायत भवन में शनिवार को पंचायत की मुखिया नाजिका खातून की अध्यक्षता में ग्राम सभा की तृतीय बैठक हुई.
लखीसराय. सदर प्रखंड के खगौर ग्राम पंचायत भवन में शनिवार को पंचायत की मुखिया नाजिका खातून की अध्यक्षता में ग्राम सभा की तृतीय बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2025-26 का श्रम बजट तैयार किया गया. बैठक में खगौर ग्राम पंचायत के सभी 13 वार्डों के लिए 15वीं वित्त आयोग, 6वीं वित्त आयोग, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना से प्राथमिकता के आधार पर योजनाएं ली गयी. बैठक में मौजूद ग्रामीण महिला-पुरुष एवं जन प्रतिनिधियों ने पंचायत के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया. नाजिका खातून से खगौर पंचायत मुख्यालय के खेल मैदान को शीघ्र मरम्मत एवं समतलीकरण कराये जाने की मांग की. इसपर मुखिया ने ग्रामीणों को खेल मैदान निर्माण सह समतलीकरण का भरोसा दिया. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि पूर्व मुखिया मो इरफान, पंचायत सचिव भोला भगत, पंचायत रोजगार सेवक शंभु कुमार सिरमौर्य, आवास सहायक राहुल कुमार, ग्राम पंचायत सदस्य विकास कुमार, चंदन कुमार, मो रफीक के अलावा ग्रामीण रविकांत यादव, पप्पू यादव, अजीत पटेल, मो बनारस सहित दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है