14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 व 26 अक्तूबर को युवा महोत्सव को लेकर खेल भवन रहेगा गुलजार

राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 को लेकर जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 25 एवं 26 अक्तूबर को किया जायेगा.

लखीसराय. राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 को लेकर जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 25 एवं 26 अक्तूबर को किया जायेगा. डीएम मिथिलेश मिश्र इस दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले माह में ही 27 एवं 28 सितंबर को इस प्रतियोगिता का तिथि निर्धारित किया गया था, परंतु बाढ़ आपदा को लेकर इसे स्थगित कर रखा गया था. स्थिति सामान्य होने के बाद नया शेड्यूल तैयार कर लिया गया है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 अक्तूबर तक रखा गया है. इस दो दिवसीय युवा महोत्सव का उद्घाटन समारोह या फिर समापन पुरस्कार वितरण और सभी तरह के खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेल भवन में ही आयोजित किया जायेगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है. खेल भवन के साथ-साथ जिला शिक्षा कार्यालय से आवेदन फॉर्म लेने और जमा करने की प्रक्रिया शुरू है. इस प्रतियोगिता में जिलेभर के 15 से 29 वर्ष की आयु के सभी कलाकार भाग ले सकते हैं. चाहे वह शैक्षणिक गतिविधि से जुड़े हो या नहीं. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन के अनुसार इसमें समूह लोकनृत्य, समूह गायन, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता, वाद-विवाद, लघु, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, वाद्य वादन, हारमोनियम संगत, मूर्तिकला और फोटोग्राफी शामिल है. यह आयोजन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मापदंडों के अनुसार आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें