14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो युवकों के साथ मारपीट व छिनतई कर एक युवक का किया अपहरण

तहदिया में हुए युवक का अपहरण कर मारपीट व पैसे छीनने के मामले में जैतपुर के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया है.

बड़हिया. स्थानीय पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के तहदिया में हुए युवक का अपहरण कर मारपीट व पैसे छीनने के मामले में जैतपुर के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया है. गिरफ्तार युवक जैतपुर निवासी पीकू सिंह के पुत्र मनीष कुमार उर्फ चुन्नू, रंजय सिंह के पुत्र छोटू कुमार मियां और राजकुमार सिंह के पुत्र आलोक कुमार है. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि रविवार की शाम तहदिया में बाइक सवार जैतपुर के स्व कौशल सिंह के पुत्र गौतम कुमार एवं उसके भांजा उमाशंकर कुमार के साथ मारपीट कर 40 हजार रुपये छीन लिया एवं उसके भांजा उमाशंकर कुमार का अपहरण कर लिया. इस मामले में गौतम कुमार ने बड़हिया थाना में आवेदन देकर मनीष कुमार छोटू कुमार एवं आलोक कुमार को नामजद करते हुए मामला दर्ज करवाया. आवेदन में कहा कि गौतम कुमार ने कहा कि वह अपने बाइक से अपने भांजा के साथ लोहरा से आ रहे थे तभी तहदिया के पास मनीष कुमार छोटू कुमार एवं आलोक कुमार दो-तीन अज्ञात युवा के साथ बाइक में रुकवा कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा एवं जेब में रखे 40 हजार और मोबाइल छीन लिया जाते-जाते युवक ने हमारे भांजा उमाशंकर कुमार को जबरदस्ती बाइक से खींचकर बगल के गाछी में ले जाकर अपहरण कर लिया एवं दो घंटे के अंदर पांच लाख रुपया पहुंचा देने नहीं तो अंजाम बुरा भुगतने की धमकी दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद तीनों युवक को गिरफ्तार किया. वहीं उमांशकर कुमार सोमवार की सुबह स्वयं घर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि उमाशंकर के साथ अभियुक्तों ने मारपीट भी की. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें