पंचायतों में किसान चौपाल का होगा आयोजन

रबी महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति के साथ ही 21 नवंबर से कृषि विभाग आत्मा के सौजन्य से पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन शुरू होने जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 8:32 PM

लखीसराय. जिले के सभी प्रखंडों में रबी महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति के साथ ही 21 नवंबर से कृषि विभाग आत्मा के सौजन्य से पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन शुरू होने जा रहा है. इस संबंध में डीएओ सह आत्मा के निदेशक सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि 21 नवंबर को सदर प्रखंड क्षेत्र के अमहरा और मोरमा समेत सभी प्रखंड के दो-दो पंचायतों में पंचायत चौपाल लगाने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. जो आगामी 29 नवंबर तक लगातार जारी रहेगा. इस चौपाल के दौरान कृषि समन्वयक कृषि सलाहकार के साथ बीएओ, प्रसार कर्मी सहायक तकनीकी प्रबंधन आदि मौजूद रहेंगे. कृषि चौपाल के माध्यम से किसानों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं समस्या पर चर्चा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version